गुजरात: गुस्साए टीचर ने छात्र को मारा तमाचा, बाल खींचे बेरहमी से पीटा

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर को सुबह करीब 8 बजे हुई. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक छात्र की डेस्क पर जाता है और उसे बालों से पकड़कर सीट से खींचता है. इसके बाद वह छात्र को कक्षा के सामने की ओर खींचता है और उसका सिर ब्लैकबोर्ड पर पटक देता है.

Social Media
India Daily Live

गुजरात में अहमदाबाद के प्राइवेट स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. टीचर के द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर क्लास में छात्र को बाल पकड़कर घसीटते हुए ब्लैक बोर्ड तक लाता है और दीवार से लड़ा देता है. 

टीचर इतने गुस्से में होता है कि वह उसे एक के बाद एक लगातार 10 तमाचे मार देता है. पीटने के बाद टीचर, छात्र के सिर के बाल पकड़कर टीचर उसे जमीन पर पटक देता है. वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने दो निजी स्कूलों को नोटिस भेजकर आरोपी शिक्षक को तत्काल निष्कासित करने को कहा है.

सिर ब्लैकबोर्ड पर पटका

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर को सुबह करीब 8 बजे हुई. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक छात्र की डेस्क पर जाता है और उसे बालों से पकड़कर सीट से खींचता है. इसके बाद वह छात्र को कक्षा के सामने की ओर खींचता है और उसका सिर ब्लैकबोर्ड पर पटक देता है.शिक्षक बच्चे को ब्लैकबोर्ड पर धकेलता है और उसे कई बार थप्पड़ मारता है जबकि अन्य छात्र यह सब देखते रहते हैं. घटना के वायरल होने के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने दो निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है.

स्कूल को नोटिस

यह घटना अहमदाबाद के माधव पब्लिक स्कूल या डिवाइन गुरुकुलम में हुई है. इसके चलते दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर आज शाम तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. डीईओ ने सभी विवरण सामने आने के बाद शिक्षक को तत्काल निष्कासित करने का भी आदेश दिया है.