Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया चोरी मामले के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. चोर अलग-अलग तरीकों से चोरी करते हैं. कई चोर तो ऐसे होते हैं जो सेकेंड्स में चोरी कर भाग निकलते हैं. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने सेकेंड्स नें चोरी कर बाइक से भाग निकलती है. यह वीडियो अहमदाबाद के कृष्णा नगर का है. महिला के भेष में आए चोर ने दिनदहाड़े एक सोने की दुकान के बाहर से 28 किलो चांदी चुरा लिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
केवल 21 सेकेंड के इस वीडियो में चोर आता है, बैग छीनता है और एक पल में भाग जाता है. हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े सड़क पर कई लोगों की मौजूदगी के बावजूद ज्वैलर्स के बाहर चोरी हो गई. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि चोर महिला के भेष में होता है. वह अपने चेहरे को साड़ी ढके हुए नजर आ रहा है.
अरे बाप रे....इतनी फुर्ती में लूटकांड....ताकते रह गए लोग!
— Himanshu Tripathi (@himansulive) October 11, 2024
नकाबपोश महिला साथी संग एक झपट्टे में 28 किलो चांदी लूट हुई फरार!!#गुजरात के #अहमदाबाद में कृष्णनगर इलाके में हुई घटना का बताया जा रहा #viralvideo pic.twitter.com/m20EZC5LyW
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी पर बैग के साथ बैठा हुआ होता है. फिर चोर चुपचाप कर्मचारी के पीछे से आता है और बाइक पर बैठे कर्मचारी से बैग छीन लेता है. इसके बाद आगे खड़ी बाइक पर बैठे शख्स के साथ भाग जाता है. बताया जा रहा है कि बैग में 28 किलो चांदी की ज्वेलरी थी. ज्वैलर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों चोरों द्वारा चुराए गए माल की कीमत 23.5 लाख थी.
इस चोरी का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना बुधवार (9 सितंबर) की है. इसके बाद ज्वैलर्स की ओर से स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.