menu-icon
India Daily

महिला के भेष में आया चोर, महज 21 सेकेंड में 28 किलो गहने चुराकर भागा, सीसीटीवी वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर महिला के भेष में आ कर दिनदहाड़े एक सोने की दुकान के बाहर से 28 किलो चांदी चुराकर भाग निकला. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो को

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Twitter

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया चोरी मामले के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. चोर अलग-अलग तरीकों से चोरी करते हैं. कई चोर तो ऐसे होते हैं जो सेकेंड्स में चोरी कर भाग निकलते हैं. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने सेकेंड्स नें चोरी कर बाइक से भाग निकलती है. यह वीडियो अहमदाबाद के कृष्णा नगर का है. महिला के भेष में आए चोर ने दिनदहाड़े एक सोने की दुकान के बाहर से 28 किलो चांदी चुरा लिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 

केवल 21 सेकेंड के इस वीडियो में चोर आता है, बैग छीनता है और एक पल में भाग जाता है. हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े सड़क पर कई लोगों की मौजूदगी के बावजूद ज्वैलर्स के बाहर चोरी हो गई. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि चोर महिला के भेष में होता है. वह अपने चेहरे को साड़ी ढके हुए नजर आ रहा है. 

28 किलो चांदी की चोरी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी पर बैग के साथ बैठा हुआ होता है. फिर चोर चुपचाप कर्मचारी के पीछे से आता है और बाइक पर बैठे कर्मचारी से बैग छीन लेता है.  इसके बाद आगे खड़ी बाइक पर बैठे शख्स के साथ भाग जाता है. बताया जा रहा है कि बैग में 28 किलो चांदी की ज्वेलरी थी. ज्वैलर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों चोरों द्वारा चुराए गए माल की कीमत 23.5 लाख थी. 

वीडियो हुआ वायरल

इस चोरी का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना बुधवार (9 सितंबर) की है. इसके बाद ज्वैलर्स की ओर से स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.