menu-icon
India Daily

पहले 58 घंटे तक KISS करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई सनसनी, अब ले रहे तलाक, क्या है मिलन से लेकर बिछड़ने की कहानी?

58 घंटे और 35 मिनट तक किस करने वाला जोड़ा अब बिछड़ने जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आते ही सनसनी मच गई है. फैंस का दिल टूट गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2013 में कपल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा देर तक किस कर अपना नाम दर्ज करवाया था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Made a world record of kissing for 58 hours; now getting divorced, internet users shocked
Courtesy: X

Longest Kiss World Record: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अक्सर अपने अजीबोगरीब रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा वह था 2013 में एक थाई जोड़े का. जिन्होंने सबसे ज्यादा देर तक किस करने का रिकॉर्ड बनाया था. 

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने लगातार 58 घंटे और 35 मिनट तक किस किया था. अब यह जोड़ा कथित तौर पर अलग हो गया है.

2016 में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस जोड़े की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस रिकॉर्ड को दोबारा शेयर किया है. 

सबसे लंबी किस 

एक्स पर पोस्ट में कहा गया था, 'सबसे लंबा चुंबन? एक्काचाई और लकसाना तिरानारत ( थाईलैंड ) ने 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकंड तक चुंबन किया, वेलेंटाइन्सडे 2013. 'यह जोड़ा तब मशहूर हुआ और सुर्खियों में आया जब 2011 में पहली बार उन्होंने 46 घंटे और 24 मिनट तक किस करके रिकॉर्ड तोड़ा. वे प्यार और समर्पण के प्रतीक के रूप में उभरे.

मिले थे महंगे गिफ्ट

इस रिकार्ड के साथ, दम्पति ने 100,000 थाई बाट (23,465 रुपये) का भव्य पुरस्कार और 100,000 बाट (2,34,650 रुपये) मूल्य की दो हीरे की अंगूठियां भी जीतीं.

2013 में उन्होंने फिर से एक लंबे चुंबन के साथ यह रिकॉर्ड तोड़ा। इसे दुनिया भर में खूब सराहा गया.

अलग हो रहा कपल

हालांकि, हाल ही में बीबीसी के पॉडकास्ट में एक्काचाई ने कहा कि वे अब अलग हो गए हैं. एक्काचाई ने कहा, 'हम भारी मन से इस व्यक्तिगत परिवर्तन को साझा कर रहे हैं.'

इस जोड़े ने इस फैसले के पीछे कोई खास वजह तो नहीं बताई, लेकिन उन्होंने माना कि उनका सफर यादगार यादों से भरा रहा. जोड़े ने यह भी कहा कि अलग होने के बावजूद वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखते हैं.

पहले भी हो चुकी ऐसी प्रतियोगिता

इसके साथ ही प्रशंसकों के पास इस रिकार्ड और उस प्यार की खट्टी-मीठी यादें रह गई हैं, जिसने कभी लाखों लोगों की कल्पना पर कब्जा कर लिया था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अब सबसे लंबे चुंबन के विश्व रिकॉर्ड को सबसे लंबे चुंबन मैराथन से बदल दिया है. एक पोस्ट में, एजेंसी ने कहा, 'हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि प्रतियोगिता बहुत खतरनाक हो गई थी, और कुछ नियम हमारी वर्तमान, अद्यतन नीतियों के साथ संघर्ष कर रहे थे.'

इसमें कहा गया है, 'पहले भी कई बार चुंबन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को रिकॉर्ड बनाने के प्रयासों के दौरान बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ा है.'