menu-icon
India Daily

बिना टिकट AC कोच में पत्नी को ले जा था GRP कॉन्स्टेबल, TTE ने रोका तो बोला-'रेलवे का मालिक हूं', दिखाया वर्दी का घमंड

नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे कांस्टेबल की पत्नी बिना वैध टिकट के एसी डिब्बे में सफर कर रही थी. जब टीटीई ने उसे ऐसा करने से मन करना चाहा तो कांस्टेबल ने दबाव बनाने की कोशिश की. टीटीई के इनकार करने पर दोनों अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई

auth-image
Edited By: Garima Singh
grp constables argued with TTE
Courtesy: X

GRP constables argued with TTE: होली के त्योहार के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आम यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कुछ रेलवे अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर अपनों को विशेष सुविधाएं दिलाने में लगे हुए हैं. इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कांस्टेबल और टीटीई के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल हो गया है. 

पूरा मामला 10 मार्च का है जहां नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे कांस्टेबल की पत्नी बिना वैध टिकट के एसी डिब्बे में सफर कर रही थी. जब टीटीई ने उसे ऐसा करने से मन करना चाहा तो कांस्टेबल ने दबाव बनाने की कोशिश की. टीटीई के इनकार करने पर दोनों अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में दिखी तीखी नोकझोंक

वीडियो में जीआरपी, नई दिल्ली के कांस्टेबल एमके मीना को स्पष्ट रूप से टीटीई को वीडियो न बनाने की चेतावनी देते हुए देखा जा सकता है। कांस्टेबल ने टीटीई को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान कांस्टेबल ने रेलवे अधिकारी का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की.

"मेरे परिवार में भी आईपीएस अधिकारी हैं" – टीटीई

जब कांस्टेबल ने कथित तौर पर टीटीई को धमकाया, तो रेलवे अधिकारी ने भी जवाब दिया, "मेरे परिवार में भी कई आईपीएस अधिकारी हैं।" इस पर कांस्टेबल ने तंज कसते हुए कहा, "तो उनसे कह दो कि मैं इस ट्रेन का मालिक हूं."

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों के दुरुपयोग की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि जब आम लोग टिकट न मिलने से परेशान हैं, तब कुछ अधिकारी अपने रिश्तेदारों को अवैध तरीके से बर्थ दिला रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.