menu-icon
India Daily

वरमाला के दौरान मौज-मस्ती पड़ी भारी, अचनाक धड़ाम से गिरे बेचारे दूल्हा-दुल्हन; Video देख छूट जाएगी हंसी!

एक वायरल वीडियो में वरमाला के दौरान परिवार वालों ने कपल को कंधे पर बैठाकर रखा था लेकिन फिर जो हुआ देख आप चौंक जाएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Groom-Bride Viral Video
Courtesy: Instagram

Groom-Bride Viral Video: शादी के दौरान मौज-मस्ती आम बात है. हर रस्म में सभी रिश्तेदार खूब मजे करते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस रस्म में मजा आता है वो वरमाला होती है. लेकिन कभी-कभी मजा गंभीर परिणामों में भी बदल जाता है. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में हुआ है जहां वरमाला के दौरान परिवार वालों ने कपल को कंधे पर बैठाकर रखा था लेकिन फिर जो हुआ देख आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ हादसा हो गया. यह हादसा मस्ती के दौरान हुआ था. वरमाले के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को कंधे पर उठा लिया था. तभी ल्हन के परिवार ने भी दुल्हन को कंधों पर उठा लिया. दूल्हा-दुल्हन को इतना ऊपर उठा लिया कि उनका सिर छत से टकरा और वे अचानक गिर गए.

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल,  दूल्हा-दुल्हन दोनों का बैलेंस बिगड़ और दोनों जोर से नीचे गिर पड़े. वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'बेचारी दुल्हन कहां...'

इस वीडियो को  laxmi.ghosh नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसे लोग हैं जो बिल्कुल लिहाज नहीं करते हैं.' दूसरे यूजर ने कहा, हर तरफ इन दोस्तों ने सत्य नाश कर रखा है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेचारी दुल्हन कहां फंस गई.'