Srimad Bhagavad Gita : धर्म के प्रति लोग किस कदर लोग आस्थावान होते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण 62 वर्षीय महिला को देखकर आप समझ सकते हैं. इन्होंने पूरी श्रीमद्भगवद्गीता को रेशम के कपड़े पर बुनकर कमाल कर दिया है. इसके बात को लेकर चारों तरफ इस दादी की बात की जा रही है. उनके के इस कारनामे से सभी लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
असम के जोरहाट की रहने वाली इस दादी का नाम हेमप्रभा है जिन्होंने बचपन में ही कपड़ा बुनना सीखा था. धीरे-धीरे उम्र के साथ ही उनके अनुभव ने कपड़ा बुनने को शौक बना लिया. इसी कपड़ा बुनने के शौक ने उनको वो प्रसिद्धि दिला दी जिसके बार में उन्होंने सोचा नहीं था.
दादी ने 2 साल में ही 250 फीट लंबे रेशम के कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता तैयार कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसे असमिया और इंग्लिश में बनाने की सोची और फिर शुरूआत कर दी. वहीं उनको संस्कृत, असमिया तो आती है लेकिन उन्हे इंग्लिश पढ़ना नहीं आता. फिर भी उनके जुनून ने उनको यह काम करा दिया. दादी हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहती थीं.
सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसको अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो में वो श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक को कपड़े पर बुनती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद लोगों अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ एक यूजर ने कहा है कि इस दादी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दिया जाना चाहिए.