menu-icon
India Daily

BMW से उतरकर बीच सड़क पर किया पेशाब, नशे में धुत 'रईशजादे' की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल

पुणे शहर के येरवडा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नशे की हालत में बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर ट्रैफिक जंक्शन पर खुलेआम पेशाब किया. इस घटना का वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
drunk rich boy obscene
Courtesy: X

पुणे शहर के येरवडा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नशे की हालत में बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर ट्रैफिक जंक्शन पर खुलेआम पेशाब किया. इस घटना का वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके में आज सुबह घटी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार की अगली सीट पर बैठा हुआ है, जबकि उसका साथी ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क किनारे पेशाब कर रहा है. जैसे ही एक राहगीर इस घटना का वीडियो बनाने लगता है, युवक तेजी से अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठता है और वहां से फरार हो जाता है.

पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, मुख्य आरोपी फरार

इस मामले में पुणे पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी भाग्येश ओसवाल को हिरासत में ले लिया है, जबकि पेशाब करने वाला गौरव आहूजा अभी फरार है. येरवडा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "ओसवाल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमें संदेह है कि वह नशे में था. आहूजा की तलाश में अपराध शाखा की टीमें जुटी हुई हैं."

आरोपी के पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरार आरोपी गौरव आहूजा के पिता मनोज आहूजा, जो कि एक व्यवसायी हैं, को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरव पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाकर खतरा पैदा करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है

"अमीरजादों के लिए पुणे बना खेल का मैदान" – सामाजिक कार्यकर्ता

सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुंभार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "पुणे में अमीर घरों के बिगड़ैल शराबी बेटे शहर को अपने आतंक का निजी खेल का मैदान बना चुके हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव आहूजा पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है.