menu-icon
India Daily

'सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाना है...', लगा दी 5 लेखपालों की ड्यूटी! लेटर वायरल

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां सेक्टर मजिस्ट्रेट को नींद से उठाने के लिए 5 लेखपालों की ड्यूटी लगा दी गई. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gorakhpur news
Courtesy: Social Media

Gorakhpur News: क्या हो जब किसी अधिकारी को नींद से उठाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 5 लेखपालों की ड्यूटी लगा दी जाए. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल है. दावा किया जा रहा है कि सेक्टर मस्जिट्रेट को सुबह नींद से उठाने के लिए 5 लेखपालों की ड्यूटी लगा दी गई. हालांकि, इंडिया डेली लाइव वायरल चिट्ठी की पुष्टि नहीं करता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी में तारीख 28 मई 2024 की है. इसमें सबसे ऊपर आदेश लिखा गया है. आगे लिखा गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को समयबद्ध एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह 4 बजे जगाने हेतु निम्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है.

1- विकास गुप्ता
2- रजत वर्मा
3- दिवाकर मद्धेशिया
4- रितेश पाल
5- राजीव बघेल

नीचे लिखा गया है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है. 

इसमें ये भी जानकारी दी गई है कि इस आदेश की कॉपी सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी भेजी गई है. सबसे नीचे 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अफसर का सिग्नेचर किया गया है. 

लिखा- सेक्टर मजिस्ट्रेट कुंभकर्ण कुल से होगा

सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी को @Murli_214 नाम के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है. चिट्ठी के कैप्शन में लिखा गया है कि लगता है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट कुंभकर्ण कुल से होगा. यूपी वाले अपना देख लें भाई. नीचे कुछ लोगों को टैग भी किया गया है. लिखा गया है कि अगर खबर सच में सही है तो शर्मनाक है. 

कहा जा रहा है कि आदेश जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेखपालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. उधर, जिला लेखपाल संघ के मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया क‍ि सोशल मीडिया पर आदेश की कॉपी आने के बाद इसका विरोध किया गया है. उन्होंने भी कहा कि कोई भी लेखपाल इस तरह की ड्यूटी नहीं करेगा. कहा ये भी जा रहा है कि आदेश जारी करने वाले अफसर एसडीएम अमित जायसवाल ने तुरंत डिलीट कर दिया. फिलहाल, उनका पक्ष सामने नहीं आया है.