उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी के दौरान दुल्हे की प्रेमिका ने उसकी शादी को बीच में ही रोक दिया. यह घटना उस समय हुई जब शादी की सभी रस्में पूरी हो रही थीं और बारात तैयार थी. इस दौरान दुल्हे की प्रेमिका केरल से सहारनपुर तक आई और उसने शादी के मंडप में पहुंचकर बवाल मचा दिया. प्रेमिका का कहना था कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वो चोरी-छिपे किसी और से शादी कर रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हे ने कई महीनों तक अपनी प्रेमिका से वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन शादी के दिन जब दुल्हा अपनी शादी की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी प्रेमिका ने शादी रुकवाने की ठानी. वह सीधे सहारनपुर पहुंची और वहां शादी के मंडप में घुसकर दुल्हे से बात की. इस दौरान दुल्हे के परिवार और रिश्तेदारों के बीच तनाव बढ़ गया. प्रेमिका ने आरोप लगाया कि दुल्हा उसे धोखा दे रहा था और अब जब वह उसकी शादी कर रहा था, तो उसने इसे रोकने का फैसला किया.
Extra-Affair Kalesh During the Wedding Ceremony (The Groom's Girlfriend Comes all the way from Kerala and stopped the wedding) Saharanpur Up
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 11, 2024
pic.twitter.com/FfSFi7LC7z
जानिए क्या है पूरा मामला?
ये घटना मंगलवार शाम की है जब शेरपुर के रहने वाले दूल्हा दिलबहार बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था. निकाह की तैयारियां चल रही थीं, तभी केरल से आई एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए शादी रोकने की बात कही. इस दौरान महिला रोकने पर चीखने-चिल्लाने लगी. युवती का कहना था कि वह दिलबहार के साथ पिछले 7 साल से रिलेशन में हैं. जहां दिलबहार ने उससे शादी का वादा किया था.
बता दें कि, युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था, वहीं उनकी मुलाकात हुई थी. उसने आरोप लगाया कि दिलबहार ने धोखा देकर उसे छोड़ दिया और अब दूसरी शादी कर रहा है. युवती ने दिलबहार के साथ अपने फोटोग्राफ्स भी दिखाए.
पुलिस और समाज में हलचल
इस घटना के बाद परिवार में हंगामा मच गया और स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से बयान लिए हैं. बताया जा रहा है कि शादी के आयोजन में कई लोग इस घटना से हैरान थे और इसके कारण शादी का माहौल बिगड़ गया. हालांकि, दुल्हे ने अपनी प्रेमिका को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही और शादी रुकवाने के लिए हर संभव प्रयास करती रही.