menu-icon
India Daily

अभी खुल जाती खोपड़ी, तमंचे के साथ बना रही थी रील तभी दब गया घोड़ा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

यह वीडियो माता-पिता की घोर लापरवाही का जीता-जागता सबूत है. कैसे मां-बाप ऐसे जानलेवा हथियार को इतनी लापरवाही से घर में रख देते हैं कि वह बच्चों के हाथ में लग जाता है. इस वीडियो से ऐसे मां-बाप को सीख लेनी चाहिए. अन्यथा उनके घर में कोई अप्रीय घटना घट सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 girl was making a reel with a gun, then the trigger got pressed video viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. यह वीडियो जितना खतरनाक है उतना ही एक सीख देने वाला भी है.वायरल वीडियो में एक लड़की हाथ में तमंचा लिए रील बना रही होती है. जैसे ही वह गन को लोड कर अपने सिर के पास ले जाती है गलती से गन का ट्रिगर दब जाता है और गोली चल जाती है. गनीमत रही कि गोली उस लड़की के सिर को छूते हुए निकल गई वरना उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई होती.

गोली चलते ही लड़की बुरी तरह घबरा जाती है. उसी कमरे में एक और छोटी सी बच्ची खेल रही होती है. वह बच्ची भी गोली चलने के बाद कांप जाती है और चारों तरह देखने लगती है कि आखिर क्या हुआ.

माता-पिता की घोर लापरवाही 
यह वीडियो माता-पिता की घोर लापरवाही का जीता-जागता सबूत है. कैसे मां-बाप ऐसे जानलेवा हथियार को इतनी लापरवाही से घर में रख देते हैं कि वह बच्चों के हाथ में लग जाता है. इस वीडियो से ऐसे मां-बाप को सीख लेनी चाहिए. अन्यथा उनके घर में कोई अप्रीय घटना घट सकती है.

यह वीडियो कहां कहा है, गन असली थी या नकली इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन लड़की के चेहरे के भाव देखकर लगता है कि तमंचा भी असली था और उससे चली गोली भी असली.