Reels Viral Video : लोगों को रील्स बनाने के ऐसा खुमार चढ़ा है कि वो ये नहीं देखते हैं कि वो कहां और किस जगह बना रहे हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है कि रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां बैठे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो रील्स बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो को मानो पिकनिक स्पॉट घोषित करा लिया हो. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो पुलिस गाड़ी पर ही भौकाल बनाने के लिए रील्स बनाने लग जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो पुलिस की गाड़ी पर बैठी है. वो गाड़ी पर तब बैठी है जब गाड़ी में कोई पुलिस वाला मौजूद न हो. वो पंजाबी गानों पर रील्स शूट करा रही है. रील्स भी कोई ऐसा नहीं जिसको आराम से बना रही हो बल्कि पूरे मौज के साथ वो रील्स बना रही है. जिस गाड़ी पर लड़की रील्स बना रही है उस पर पंजाब का नंबर लगा है. जिससे ये तो पता चल रहा है कि यह वीडियो पंजाब का है. वहीं इसके अंत में पुलिस आती है और पुलिस फिर इस लड़की को कार बैठा कर फटकार लगाती है.
इसके साथ ही इस गाड़ी पर मौजूद को पुलिस प्रशासन की ओर से डांट पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो जालंधर का है. जहां के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने मौके पर मौजूद सिपाही अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.
This viral video is from #Jalandhar in which a girl is standing next to the police vehicle and making a reel for social media. pic.twitter.com/qknD2YxFc9
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) September 28, 2023
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. 28 सितंबर को शेयर इस वीडियो को अभी तक 1.75 लाख लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस रात के समय कहीं गस्ती पर थी कि तभी वहां इस लड़की ने यह रील्स बनाई.