Viral News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मुस्लिम लड़के के साथ एक लड़की हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करते नजर आई. इस वीडियो के सामने आते ही लड़की को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
लोगों ने तरह-तरह की कमेंट्स कर जोड़े को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, लड़की ने अब इस मामले पर खुलकर सफाई दी है और स्थिति को साफ़ करने की कोशिश की है.
सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवक संग हिन्दू रीति रिवाज़ से विवाह की वीडियो वायरल होते ही युवती इतनी ट्रोल हो गई की उसे सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई देनी पड़ी की उसने कोई शादी नहीं की। वीडियो NGO के विज्ञापन से जुडी है। जिसके बदले उन्हे पैसे मिले है। UP के मेरठ का रहने वाला मॉडल… pic.twitter.com/UnXMS9XNn4
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 29, 2025
वीडियो का सच
लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना सच्ची शादी नहीं थी. उन्होंने कहा, "यह वीडियो एक NGO के विज्ञापन का हिस्सा है. जिसके लिए उन्हें पैसे मिले थे."
लड़की ने यह भी साफ़ किया कि वीडियो में उनके साथ दिख रहे लड़के का नाम जुनैद है. जुनैद उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला एक मॉडल है और लड़की का दोस्त है. उन्होंने जोर देकर कहा, "इससे ज्यादा कुछ नहीं है।" इस बयान के जरिए उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की.
ट्रोलिंग से परेशान हुई युवती
वीडियो के वायरल होने के बाद युवती को ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ गया. लोगों ने बिना सच जाने उनकी निजी जिंदगी पर सवाल उठाए और कई आपत्तिजनक कमेंट्स भी किए. इस वजह से उन्हें मजबूरन सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ी. युवती ने लोगों से अपील की कि वे इस वीडियो को गलत न समझें.