Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है जो लोगों का मनोरंजन करता रहता है. कई बार ऐसा वीडियो भी सामने आ जाता है जो दर्शकों को हैरान कर देता है तो वहीं कई बार ऐसा वीडियो देखने को मिलता है जिसे लोग बेवकूफी भरी हरकत बताते हैं. आज हम जिस वीडियो की बात करने जा रहे हैं वह एक लड़की की है जो भुट्टा खाने के लिए क्या गजब का दिमाग लगाई थी लेकिन इस तरीके से भुट्टा खाना उसे महंगा पड़ गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भुट्टा खाने के लिए एक लड़की ड्रिल मशीन में इस्तेमाल करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भुट्टा खाने के लिए यह लड़की उसे एक ड्रिल मशीन में लगाकर अपने दांतों के बीच फंसाती है और फिर ड्रिल मशीन चालू हो जाता है. इसके बाद महज चंद सेकेंड में ही ड्रिल मशीन में अचानक लड़की का बाल फंस जाता है और फिर देखते ही देखते उसके सिर से बाल उखड़ जाते हैं
— People With 0 IQ (@ZeroIQPeople) October 1, 2023
ये भी पढ़ें: दादी ने कर दिखाया कमाल, चारों तरफ हो रहे चर्चे, रेशम के कपड़े पर बुन डाली श्रीमद्भगवद्गीता
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को People With 0 IQ नामक आईडी से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 16 हजार से ज्यादा व्यूज हैं. इस वीडियो को करीब 100 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि महिलाएं पावर टूल्स से दूर रहती हैं तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसे बेस्ट हेयर रिमूवर मशीन बताया.