menu-icon
India Daily

'तू खींच मेरी फोटो...', बैक गियर और रील के चक्कर में जिंदगी हो गई फुल स्टॉप

आजकल लोग जोखिम भरा रील्स बनाने से भी नहीं डरते. जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है और अब एक बार फिर ऐसा ही वीडियो X पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला पहाड़ पर गाड़ी चला रही है. तभी कुछ ऐसा होता है कि महिला कार सहित खाई में जा गिरती है. उसके बाद जो हालत उस महिला और कार की हुई उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Photo

सोशल मीडिया के इस दौर में आज कल क्या बच्चा, क्या जवान और क्या बूढ़ा सबको रील्स बनाने की ऐसी लत लगी है कि वह किसी भी खतरे से डरते नहीं हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर खतरनाक वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब ऐसी ही एक रील्स सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला कार को रिवर्स करते हुए पहाड़ से 300 फीट नीचे खाई में गिर जाती है. जहां उसकी मौत हो जाती है.

महाराष्ट्र में रील्स बनाने के चक्कर में एक युवती की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत गई है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें महिला गाड़ी को रिवर्स करते दिख रही है. यह मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है.मृतक महिला की पहचान श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है. 

रील्स बनाने के चक्कर में गई लड़की की जान

दरअसल, श्वेता सोमवार यानी कल दोपहर 2 बजे अपने दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स घुमने गई थी. वहीं स्थित सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर ड्राइविंग सीखते हुए महिला रील्स बना रही थी. इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय महिला हादसे का शिकार हो गई.

 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी कार

 

वीडियो में श्वेता ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार चला रही थी और उसका दोस्त सूरज कार के बाहर से उसकी रील्स बना रहा था. इसी दौरान श्वेता कार रिवर्स करने लगी लेकिन उसने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया.उस समय खाई और कार के बीच की दूरी महज 50 मीटर की थी. वीडियो बना रहा उसका दोस्त उसे क्लच दबाने को कहता है लेकिन महिला ऐसा नहीं कर पाती है.उधर सूरज उस कार को रोकने के लिए भी दौड़ता है लेकिन तब तक गाड़ी खाई में गिर जाती है. जहां मौके पर ही श्वेता की मौत हो जाती है.