menu-icon
India Daily

'मच्छरों की डेडबॉडी के नीचे पंचनामे की डिटेल', इस लड़की ने खून से लिया खून चूसने का बदला, वीडियो वायरल

वीडियो में लड़की ने मच्छरों को मारने की रिकार्ड शीट दिखाई है. इस सीट पर वो सभी मच्छर चुपका गए हैं जिन्हें उस लड़की ने मारा. लड़की ने उन सभी मच्छरों का नामकरण भी किया है. इसके अलावा उन्हें कहां, कौनसी तारीख और कितने बजे मारा गया. उस मच्छर की डेडबॉडी के नीचे उसकी पंचनामे की भी डिटेल है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 girl killed the mosquitoes and made a list of them video viral

गर्मियां आ गई हैं, गर्मियां आते ही इंसानों का सबसे बड़ा दुश्मन मच्छर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार की गर्मियों में एक लड़की ने इन मच्छरों की प्रजाति को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है. लड़की ने कसम खाई है कि वह उनसे अपना बदला लेगी.

खून का बदला खून

लड़की ने कसम खाई है कि वह खून का बदला खून से लेगी. वीडियो में लड़की ने मच्छरों को मारने की रिकार्ड शीट दिखाई है. इस सीट पर वो सभी मच्छर चुपका गए हैं जिन्हें उस लड़की ने मारा. लड़की ने उन सभी मच्छरों का नामकरण भी किया है. इसके अलावा उन्हें कहां, कौनसी तारीख और कितने बजे मारा गया. उस मच्छर की डेडबॉडी के नीचे उसकी पंचनामे की भी डिटेल है.

जैसे शीट पर एक मच्छर की डेड बॉडी के साथ उसका नाम सूरज के तौर पर दर्ज है.  सूरज को शाम चार बजकर एक मिनट पर लॉन में 16 अप्रैल 2025 को मारा गया. वहीं राकेश नाम के मच्छर को किचेन में 18 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर मारा गया. मारे गए मच्छरों की लिस्ट में रोमी, सिग्मा बॉय, बीना, प्रकाश आदि दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.

बच्ची को मिलना चाहिए शांति का नोबेल

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि बच्ची को अगला नॉबेल शांति पुरस्कार मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए दिया जाए.

जेड प्लस सुरक्षा दो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि  "अगर मच्छरों की पुलिस होती, तो इस बच्ची पर सीरियल किलर का केस दर्ज हो जाता!" किसी ने इसे "मच्छर हंटर 2.0" कहा, तो किसी ने कहा— "इस बच्ची को Z+ सुरक्षा दो, मच्छरों से खतरा बढ़ गया है!"


ad