गर्मियां आ गई हैं, गर्मियां आते ही इंसानों का सबसे बड़ा दुश्मन मच्छर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार की गर्मियों में एक लड़की ने इन मच्छरों की प्रजाति को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है. लड़की ने कसम खाई है कि वह उनसे अपना बदला लेगी.
खून का बदला खून
जैसे शीट पर एक मच्छर की डेड बॉडी के साथ उसका नाम सूरज के तौर पर दर्ज है. सूरज को शाम चार बजकर एक मिनट पर लॉन में 16 अप्रैल 2025 को मारा गया. वहीं राकेश नाम के मच्छर को किचेन में 18 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर मारा गया. मारे गए मच्छरों की लिस्ट में रोमी, सिग्मा बॉय, बीना, प्रकाश आदि दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.
हंसी का तड़का: मच्छरों का हिसाब किताब रखने वाली बच्ची का वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचाई धूम!
मच्छरों से सबका खून खौलता है, लेकिन एक नन्हीं बच्ची ने तो इस बार खून का बदला खून से ले लिया — वो भी पूरी रिपोर्टिंग के साथ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची इतनी सटीक… pic.twitter.com/w7d97apZca
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 12, 2025
बच्ची को मिलना चाहिए शांति का नोबेल
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि बच्ची को अगला नॉबेल शांति पुरस्कार मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए दिया जाए.
जेड प्लस सुरक्षा दो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि "अगर मच्छरों की पुलिस होती, तो इस बच्ची पर सीरियल किलर का केस दर्ज हो जाता!" किसी ने इसे "मच्छर हंटर 2.0" कहा, तो किसी ने कहा— "इस बच्ची को Z+ सुरक्षा दो, मच्छरों से खतरा बढ़ गया है!"