menu-icon
India Daily

'मत उतरो काफी स्पीड है', शख्स के मना करने पर भी तेज रफ्तार ट्रेन से कूदी लड़की, फिर जो हुआ, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

लड़की के चलती ट्रेन से छलांग लगाते ही उस शख्स की चीख निकल जाती है. तेज रफ्तार ट्रेन से छलांग लगाने वाली लड़की को चोट लगी या नहीं यह तो नहीं पता चला लेकिन जिस तरह वो तेज रफ्तार ट्रेन से कूदी यकीनन उसे बुरी तरह से चोट लगी होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Girl jumped from high speed train video went viral on social media

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. वीडियो लखनऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के गेट पर खड़ी है और उससे उतरने की फिराक में होती है, तभी ट्रेन में सफर कर रहा एक  अन्य शख्स उससे कहता है  कि मत उतरना ट्रेन की स्पीड काफी तेज है लेकिन लड़की नहीं मानती और कहती है कि हम उतर जाएंगे. लड़का लाख मना करता है कि तुम्हें चोट लग जाएगी मत उतरो लेकिन वह लड़की नहीं मानती और तेज रफ्तार ट्रेन से कूद जाती है. 

लड़के की निकली चीख

लड़की के चलती ट्रेन से छलांग लगाते ही उस शख्स की चीख निकल जाती है. तेज रफ्तार ट्रेन से छलांग लगाने वाली लड़की को चोट लगी या नहीं यह तो नहीं पता चला लेकिन जिस तरह वो तेज रफ्तार ट्रेन से कूदी यकीनन उसे बुरी तरह से चोट लगी होगी. वीडियो में आगे कुछ पोल भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. लड़की उस पोल से भी टकरा सकती थी और ऐसा होने पर उसकी जान भी जा सकती थी.

कभी खतरे में ना डाले जान
लड़की पर ईश्वर की कृपा थी जो उसकी जान बच गई. ज्यादातर लोगों का नसीब इतना अच्छा नहीं होता. अक्सर लोगे बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई मामलों में तो उनकी जान चली जाती है.  


ad