menu-icon
India Daily

Viral Video: बॉयफ्रेंड के परिवार को आते देख बिल्डिंग से कूद गई लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का क्या है सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की को घर की छत से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. गनीमत रही कि इस जोखिम भरे कदम के बावजूद उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral Video
Courtesy: X

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की अचानक ऊंची इमारत की छत से कूदती नजर आ रही है. इस हैरतअंगेज घटना में वह पहले नीचे के छज्जे पर गिरती है और फिर फुर्ती से खुद को संभालते हुए पहली मंजिल पर कूद जाती है.  वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी खतरे से बचने के लिए भाग रही थी. गनीमत रही कि इस जोखिम भरे कदम के बावजूद उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी. 

वीडियो की शुरुआत में एक लड़की अचानक ऊपरी मंजिल से छलांग लगा देती है. वह छज्जे पर लड़खड़ाते हुए गिरती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में संतुलन बनाकर एक और छलांग लगाती है. इसके बाद वो  सुरक्षित नीचे पहुंच जाती है. यह सब इतनी तेजी से होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती है. हालांकि लड़की ने छलांग क्यों लगाई इसकी सटीक जानकारी नहीं है. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स की अटकलें

नेटिजंस ने इस वीडियो को लेकर कई तरह की कहानियां गढ़ दी है. कुछ का मानना है कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, लेकिन उसके घरवालों को देखते ही डरकर छत से कूद गई. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तो सच में खतरों की खिलाड़ी निकली!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "भाई, ये लड़की तो बहुत ही खतरनाक है." एक अन्य ने चिंता जताते हुए कहा, "अगर जरा सी भी चूक हो जाती, तो लड़की नीचे गिर सकती थी.' एक और यूजर ने मजाक में कहा, "बॉयफ्रेंड से मिलना खतरनाक साबित हो सकता था.' 

कहां से वायरल हुआ वीडियो?

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर naresh_kumar_chadha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट होने के बाद से इसे लाखों बार देखा जा चूका है. हालांकि India daily live ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है.