लड़की ने बब्बर शेर को प्यार से लगाया गले, फिर चूमा नाक, देखें 'जंगल के राजा' का ये खास अंदाज

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शेर को गले लगाती हुई नजर आ रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं हैरान हूं कि एक शेर भी इतना प्यारा हो सकता है.'

x

Watch Video : जंगल का राजा शेर अपने दहाड़ने की कला और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या हो जब ये बब्बर शेर अपने इस अंदाज को छोड़कर प्यार से किसी के गले लग जाए? इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शेर को गले लगाती हुई नजर आ रही है.

इस दौरान बब्बर शेर भी महिला की गोद में बड़े आराम से लेटे हुए हैं. इस महिला का विशालकाय शेर को गले लगाने और चूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

लड़की ने शेर को प्यार से लगाया गले  

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं हैरान हूं कि एक शेर भी इतना प्यारा हो सकता है.' बता दें अब तक इस वीडियो को दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो में एक महिला शेर को गले लगाती और उसे खूब लाड़-प्यार करती है. महिला शेर की नाक पर किस भी करती है, जबकि विशालकाय जानवर अपने नुकीले दांत और बड़ी जीभ बाहर निकालकर दहाड़ता है.

महिला की किस्मत अच्छी थी कि उसे ऐसा शेर मिला

महिला द्वारा शेर को चूमने वाले वीडियो पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स किए. जहां कुछ लोग इसे 'कूल' बता रहे हैं, तो वहीं अन्य लोगों ने कहा कि महिला की किस्मत अच्छी थी कि उसे ऐसा शेर मिला.एक अन्य यूजर ने लिखा, ;अगर आप इन जंगली जानवरों को शावकों (शेर के बच्चों) के रूप में  पालते हैं, तो वे बहुत प्यारे और वफादार हो सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'यह वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इंसान और शेर के बीच ऐसा बंधन कम देखने को मिलता है. 'एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'उम्मीद है कि इस शेर को अपनी जंगली प्रवृत्ति याद होगी,"