हाय रे चस्का, सेफ्टी पिन खाने की लगी ऐसी लत कि लोहा बन गई 'आंत', VIDEO देख आ जाएगी घिन

आपने मिट्टी खाने की खबरें तो बहुत सुनी होंगी. कभी सोचा है कि कोई सेफ्टी पिन भी गटक सकता है? नहीं तो ये भरोसा कर लीजिए.

India Daily Live

पिज्जा-बर्गर तो आम लोग खाते हैं. पान-पुकार और गुटका खाने वाले लोगों को 'लिजेंड' और मिट्टी खाने वाले लोगों को अल्ट्रा लिजेंड कहा जा सका है. लेकिन भाई, कुछ लोग होते हैं एकदम से अलग. लिजेंड की सुपरलेटिव डिग्री वाले. एक लड़की को सेफ्टी पिन खाने की ऐसी तलब लगी कि उसने अपनी आंत में 'आयरन स्टोर' बना लिया. कुछ दिन और खाना जारी रहता तो क्या पता पेट फाटकर कोई 'सेफ्टी पिन' की दुकान ही खोल लेता. 

सेफ्टी पिन खाने वाले इस लड़की के पेट में जब अचानक दर्द शुरू हुआ तो हैरान रह गई. रोज दर्द बढ़ता गया. शुरुआत में टालती रही लेकिन जब दर्द असहनीय हुआ तो ये लड़की फौरन अस्पताल भागी. जब रेडियोलॉजिस्ट ने अल्ट्रासाउंड किया तो वह हैरान रह गया. वजह ये थी कि पेट में सेफ्टी पिन का भंडार नजर आया. एक दो नहीं, ये लड़की दर्जनों सेफ्टी पिन गटक गई थी. वैसे ही जैसे आप ब्रेड-पिज्जा खाते हैं.

डॉक्टरों के भी उड़ गए होश
आमतौर पर पेट के भीतर कोई ट्युमर होता है, या कहीं इन्फेक्शन होता है, जिसका इलाज किया जाता है. इस लड़की के कांड ने उन्हें हिलाकर रख दिया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो सेफ्टी पिन का ढेर मिला. डॉक्टर एक-एक करके किसी तरह उन्हें बाहर निकलाने में कामयाब हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 

क्या बोल रहे हैं लोग?
इस लड़की की बवाल हरकत पर लोग भौचक्का खा गए हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि यार, वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है. कुछ लोग लिख रहे हैं कि कौन सा चूरन खा रही है ये लड़की जो ये सब भी पच जाता है. कुछ लोगों ने लिखा है कि हमें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि प्रेत है क्या जो ये सब खा लेती है.