'बॉयफ्रैंड नहीं, कोई और है मेरे बच्चे का बाप,' लड़की ने खोला राज, मची हाय-तौबा
रिश्तों में कई बार नासमझी की वजह से कुछ ऐसे कदम उठ जाते हैं, जिनका पछतावा उम्रभर होता है. इस लड़की की कहानी कुछ ऐसी ही है.
कभी सोचा है कि जो लोग रिश्तों की दोहरी नाव में सवार होते हैं, उनका हश्र क्या होता है. अगर नहीं तो इस लड़की की कहानी आपको हकीकत बता देगी. कुछ लोग अपने एक्स को छोड़ नहीं पाते और अपने प्रजेंट को स्वीकार नहीं कर पाते. कुछ ऐसी ही कहानी ब्रिटेन की निक्की जॉर्ज की है. निक्की जॉर्ज, ब्रिटेन की रहने वाली हैं.
निक्की की उम्र 29 साल है. वे एक 23 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं. फुटबाल क्लब में दोनों की दोस्ती हुई. निक्की भी फुटबाल खेलती हैं और वे महिला टीम में हैं. दोनों अक्सर बार क्लब में मैच के बाद मिलते हैं.
लड़के का नाम टिम है और वह दिखने में बेहद हैंडसम है. उसकी फिजिक भी कमाल की है. वह मैच के दौरान ही निक्की से फ्लर्ट करता. शुरुआती दिनों में निक्की ने उसे इग्नौर किया लेकिन धीरे-धीरे अट्रैक्शन बढ़ता गया.
करीब 9 महीने पहले निक्की ने उसे अपने घर पर बुलाया और चीजें बदल गई. दोनों काफी करीब आए और फिजिकल हो गए. निक्की ने वैसा किसी लड़के के साथ फील नहीं किया था, जैसा टिम के साथ फील किया. दोनों बार-बार फ्लैट में मिलने लगे और रिश्ते बनाने लगे.
अब निक्की पहले से ही एक रिश्ते में 4 साल है. वह दिनभर काम करता है और महीनों बीत जाते हैं एक-दूसरे के करीब आए. बॉयफ्रैंड चीखता चिल्लाता है और कहता है कि उसे जाने नहीं देगा किसी भी कीमत पर. वह जलभुन जाता है जब लोग कहतें हैं कि उसके पास निक्की की तरह गर्लफ्रैंड है.
बीते एक साल से निक्की और उसके बॉयफ्रैंड के बीच चीजें ठीक नहीं हैं लेकिन दोनों साथ रहते हैं. निक्की का बॉयफ्रैंड क्रिस किसी और लड़की के साथ प्यार में है, जिसके साथ वह दिनभर चैट करता रहता है. ऐसा कई बार हुआ है हम अलग हुए लेकिन फिर फिजिकल हो गए.
निक्की के होने वाले बच्चे का बाप टिम है, उसका बॉयफ्रैंड क्रिस नहीं. वह एक 23 साल के लड़के के बच्चे की मां बनने वाली है. महिला ने www.thesun.co.uk से अपनी आपबीती शेयर की है. लोग इस पर जवाब दे रहे हैं कि दो नाव में सवार होने पर दोनों रिश्ते खत्म हो जाएंगे. आप ही तय कीजिए कि किसके साथ उम्रभर रहना है. एक टॉक्सिक बॉयफ्रैंड के साथ या उसके साथ जो आपको दिल से चाहता है.
नोट: आपबीती बताने वाली लड़की अपने नाम का खुलासा नहीं करना चाहती है. इसी वजह से सभी लोगों के नाम बदल दिए गए हैं.