menu-icon
India Daily

खराब पंखे ने कराया दो दिलों का मिलन, लड़की ने बिजली मिस्त्री से रचाई शादी, वीडियो वायरल

खराब पंखे ने कराया दो दिलों का मिलन, लड़की ने बिजली मिस्त्री से रचाई शादी

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 girl fell in love with the electrician who came to her house and got married video viral

भारत देश अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं. यहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. हर रोज देश के किसी न किसी कोने से ऐसी-ऐसी खबरें सामने आती हैं जिन पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां एक पंखे ने एक लड़का-लड़की की शादी करा दी. चौंकिए मत, क्योंकि हम आपको इस मामले को विस्तार से बताने जा रहे हैं.

हुआ ये कि लड़का पेश से बिजली मिस्त्री था. एक बार एक लड़की ने उसे फोन किया और कहा कि पंखा खराब हो गया है. लड़का घर पहुंचा. घर पहुंचकर लड़के ने पंखा ठीक कर दिया. पहली बार में लड़की को उस बिजली मिस्त्री से प्यार हो गया. बस फिर क्या था इसके बाद वह लड़की कभी पंखा ठीक करने के बहाने, कभी बिजली ठीक करने के बहाने और कभी डिस टीवी ठीक करने के बहाने उस लड़के को अपने घर बुलाने लगी. दोनों में प्यार पनपने लगा और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली.

इनके बिना रहा नहीं जाता था
दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह महिला कह रही है, 'इनके बिना रहा नहीं जाता था. इसने बहुत ज्यादा प्यार हो गया था, इसलिए इनको बार-बार देखने का मन करता था. हम कभी कुछ, कभी कुछ ठीक करने के बहाने इन्हें अपने घर बुला लिया करते थे.'

प्यार हो गया था बहुत ज्यादा
महिला ने कहा कि इनके बिना मन नहीं लगता था क्योंकि प्यार हो गया था बहुत ज्यादा. हम इनको बहुत लाइक करते ते लेकिन उस टाइम ये हम पर ध्यान नहीं देते थे. हालांकि यह वीडियो कहां कहा है इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है.


ad