Video: पंखा ठीक करने आए मिस्त्री को दिल दे बैठी लड़की, गहरा हुआ इश्क तो रचा ली शादी
Video: बिहार से प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक टेक्नीसियन को ग्राहक से ही प्यार हो गया. वह ग्राहक के घर उसका पंखा बनाने गया था तभी उस घर की लड़की को उससे प्यार हो गया.

Video: प्रेम अक्सर अनोखे तरीकों से हमारे सामने आता है, और बिहार की एक प्रेम कहानी इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है. यहां एक लड़की ने अपने घर पंखा ठीक करने आए मिस्त्री से प्यार कर लिया. यह कहानी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है, और लोग इसे बड़े चाव से शेयर कर रहे हैं.
इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी की शुरुआत उस समय हुई, जब एक लड़की ने अपने घर के पंखे को ठीक करवाने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया. मिस्त्री ने बताया कि "गांव में लोग अक्सर किसी भी मिस्त्री को बुला लेते हैं जब पंखा खराब हो जाता है. उन्होने मुझे फोन करके बुलाया और मैंने पंखा ठीक कर दिया." मिस्त्री का नाम भी अब तक सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो चुका है.
पंखा ठीक करने के बाद लड़की ने मांग लिया टेक्नीशियन का नंबर
पंखा ठीक होने के बाद लड़की ने मिस्त्री से उसका नंबर मांगा. उसने मिस्त्री से कहा, "अगर फिर से पंखा खराब हो जाता है, तो मैं सीधे आपको बुला लूंगी." यह मुलाकात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि इसके बाद लड़की ने बार-बार बहाने से मिस्त्री को अपने घर बुलाया. कभी पंखा, कभी लाइट, कभी डिश टीवी की समस्या होती और इस तरह मिस्त्री का घर आना-जाना बढ़ गया.
लड़की ने बताया कि वह शुरू से ही मिस्त्री को पसंद करने लगी थी, लेकिन उसने इसे जताया नहीं. एक दिन उसने अपने दिल की बात मिस्त्री से कही और कहा, "इनके बिना हमारा मन नहीं लगता था. मुझे उनसे बहुत प्यार हो गया था."
प्यार हुआ गहरा तो रचा ली शादी
इस तरह पंखा ठीक करते-करते दोनों के बीच प्यार पनपा और अंत में उन्होंने शादी कर ली. इस अनोखी प्रेम कहानी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके कैप्शन में लिखा गया, "पंखा ठीक करते करते प्यार हो गया, शादी कर ली."
यह कहानी सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा का विषय बन गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. " वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है उसका पंखा बन गया."
Also Read
- प्रेमी से शादी करने के लिए अमेरिका से भागी-भागी भारत आई हुस्न की 'परी', इंस्टाग्राम पर चंदन ने चुराया था दिल
- '...तो फिर आप नरक में नहीं जाएंगे', मरकर तीन बार जिंदा हुए शख्स ने बताया मरने के बाद वास्तव में क्या होता है?
- दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दो महिलाओं के बीच कपड़े को लेकर जबरदस्त झगड़ा, देखें वायरल वीडियो