'मेरी उम्र 16 साल है. मैं एक कॉफी शॉप में वीकेंड्स पर काम करती हूं. इस कॉफी शॉप का ऑनर पहले तो ठीक था लेकिन अब मुझ पर भद्दे कॉमेंट्स करता है. मुझे गंदी नजरों से घूरता और मुझसे तंग करता है. वो मेरे जाने के बाद भी मेरे बादे में सेक्सुअल कॉमेंट्स करता है. मेरे कलीग कहते हैं कि तुम्हें खुश होना चाहिए क्योंकि तुम सुंदर हो और तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है. उसे गंदी लड़कियां नहीं पसंद हैं.' यह आपबीती है ब्रिटेन की एक लड़की की, जिसकी उम्र महज 16 साल है. उसके साथ यह हो रहा है.
लड़की अपने साथ हो रही इस बदतमीजी से तंग आ गई. उसने 'द सन' के साथ हुई बातचीत में कहा कि उसके सहकर्मी, उसके साथ हो रहे सेक्सुअल कॉमेंट्स को सराहना के तौर पर लेने के लिए कह रहे हैं. लड़की कहती है, 'मुझे ये सराहना नहीं लगती. यह भद्दा है. यह मुझे असहज कर देता है. क्या यह ठीक है या मैं ज्यादा रिएक्ट कर रही हूं?' लड़की ने अपनी पहचान छिपाकर ये सवाल किया है.
'दफ्तर में न सहें बदतमीजी'
इसके जवाब में सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट कैरेन बार्डी ने कहा कि यह बेहद गलत है. इसकी तत्काल शिकायत करनी चाहिए. किसी को भी वर्क प्लेस पर सेक्सुअल फेवर मांगने या ऐसी गंदी टिप्पणियों को करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये स्थिति गंभीर है. यह न तो सामान्य है, न ही इसे स्वीकारा जा सकता है. यह चाहे वर्क प्लेस पर हो, या कहीं भी, इसके मंजूर नहीं किया जाना चाहिए.'
'अपराध पर उठाएं आवाज'
कैरेन बार्डी ने बताया, 'तुम वयस्क होने वाली हो. अपने अभिभावकों, दोस्तों और शिक्षकों के साथ शेयर कीजिए जो आपके साथ हो रहा है. अगर आप इस आदमी के साथ अकेली शिफ्ट में हों तो मुझे अब चिंता हो रही है. ऐसे मामलों का मुखर विरोध करना चाहिए.'
पुलिस की तत्काल लें मदद
कैरेन बार्डी ने लिखा, 'यह हैरान करने वाला है कि आपके कलीग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. वे भी तुम्हारे साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं. यह सहज स्थिति नहीं है. किसी को भी इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. किसी भी सेक्सुअल कॉमेंट्स को नहीं सहना चाहिए. अपने मैनेजर से इसकी शिकायत कीजिए. आप उससे साफ कहिए कि मुझे ऐसे कॉमेंट्स नहीं पसंद है. अगर आप करेंगे तो मैं इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी.'
काम जरूरी है पर प्रताड़ना के स्तर पर नहीं!
कैरेन बार्डी ने लड़की को सलाह दी है कि कमाना बेहद जरूरी है लेकिन ऐसी कमाई किस काम की जिसमें आपके आप सम्मान के साथ समझौता होता हो. काम करने की शर्त, आपका शारीरिक और मानसिक शोषण कभी नहीं होना चाहिए.