Bicycle Stunt Video: आजकल के बच्चों पर सोशल मीडिया का बुरी तरह से असर हो रहा है. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसे ट्राई करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में फेमस होने के लिए लोग रोड पर ऐसे स्टंट करते हैं जिसके कारण उनको खतरा भी हो सकता है. अब ऐसा ही एक छोटी लड़की और लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
इस वीडियो में लड़का और लड़की साइकिल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वह दोनों बिना जान की परवाह किए खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क पर साइकिल चला रही है और एक लड़का उसी सड़क पर स्केटिंग करता नजर आ रहा है. लड़की को जाता देख लड़का चलती साइकिल की पिछली सीट पर बैठ जाता है. आगे बढ़ते हुए लड़की जैसे ही पीछे मुड़कर देखती है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सड़क किनारे तालाब में गिर जाती है. इस दौरान लड़के-लड़की भी गिर भी जाते हैं. इस पूरे क्लिप को रील के तौर पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @crazy_skater411_ पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज और दो मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कई नेटिजंस भी इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा, 'यह असली डैडी की परी है'. जबकि दूसरे ने लिखा, 'लोग एक रील के लिए कुछ भी करने लगे हैं', जबकि तीसरे ने लिखा, 'यह पूरी तरह से पागलपन है.'