menu-icon
India Daily

घोड़ी ने दूल्हे को पहले बैठाया फिर गिराकर लात मार-मारकर निकाल दिया कुचूमर, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी!

Viral Video: एक वायरल वीडियो में एक दूल्हा अपनी शादी के लिए घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन घोड़ी उसे नीचे गिराकर उसे रौंद देती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया परजमकर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ghodi made groom sit and then kicked him after making him fall watch Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: शादी का मौसम आते ही, दूल्हे और दुल्हन के उत्साह में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसी ही एक मजेदार घटना हाल ही में एक वीडियो के रूप में सामने आई है, जिसमें दूल्हा अपनी शादी की सवारी के लिए घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन घोड़ी के कुछ और ही इरादे थे. दूल्हे को बैठाने के बाद घोड़ी उसे नीचे गिरा देती है और लातों से हमला करतीहै. इस घटना का वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Video हो रहा है वायरल

इस वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी शादी की पोशाक में सजे-धजे घर से बाहर निकलता है. उसकी घोड़ी शादी की सवारी के लिए तैयार खड़ी है. दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन घोड़ी ने अचानक कुछ ऐसा किया कि दूल्हा अपने आप को संभाल नहीं पाया. पहले तो घोड़ी ने दूल्हे को कुछ देर के लिए अपनी पीठ पर बैठने दिया, लेकिन फिर अचानक घोड़ी ने उसे गिरा दिया और कुछ समय के लिए उसे अपनी जद में ले लिया. इसके बाद आस-पास खड़े लोग दौड़ते हुए दूल्हे की मदद करने आते हैं.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं कमेंट

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @ziyansuhail_ नामक यूजर ने शेयर किया था, और अब तक इसे 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लगभग 1 लाख लाइक्स भी आए हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह वही होता है जब घोड़ी के बदले गधा बैठा हो," तो दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "अब तो उसे होश आ ही गया होगा."

वीडियो में देखा गया कि दूल्हे को गिरने के बाद कुछ समय के लिए असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस पूरी घटना को देखकर लोग बहुत हंसी मजाक कर रहे हैं, लेकिन साथ ही दूल्हे के साथ सहानुभूति भी जता रहे हैं. एक शादी के दिन ऐसी घटना होना दूल्हे के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.