Viral Video: उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गया. नंदग्राम चौकी प्रभारी बृजेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सरेआम ठेले वाले और उसके कर्मचारी को थप्पड़ों की बारिश कर रहे हैं.
प्राइवेट कार से उतरे, ठेले की लाइट तोड़ी
आपको बता दें कि घटना गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की है, जहां दरोगा साहब अपनी निजी गाड़ी से उतरे और सीधे एक ठेले की लाइट उठाकर फेंक दी. इसके बाद, उन्होंने पहले ठेले के कर्मचारी को जमकर थप्पड़ मारे, फिर जब ठेले का मालिक पहुंचा तो उसे भी पीटने लगे.
#Ghaziabad में खाकी का क्रूर चेहरा देखिए दरोगा जी निजी गाड़ी से उतरे ठेले की लाइट फेंकी, कर्मचारी को पहले दर्जन भर झापड़ रसीद कर दिए, बाद में ठेले का संचालक पहुंचा तो उसको भी थप्पड़ जड़े, उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में बैठाकर ले गए, जनाब नंदग्राम चौकी के प्रभारी बृजेश कुमार… pic.twitter.com/aCg06EE5aS
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) February 20, 2025
मोबाइल छीना और गाड़ी में बैठाकर ले गए
इतना ही नहीं, दरोगा बृजेश कुमार ने ठेले मालिक का मोबाइल छीन लिया और फिर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जबरन ले गए. बताया जा रहा है कि ठेले वालों का 'गुनाह' सिर्फ इतना था कि उन्होंने सिपाहियों को हफ्ता देने से मना कर दिया.
वीडियो वायरल, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग यूपी पुलिस की इस बर्बरता की निंदा कर रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो.