menu-icon
India Daily

उम्र बस 2 साल, साढ़े पांच लाख में बेचता है एक पेंटिंग, इस नन्हे उस्ताद की कला देख सब हैरान

Laurent Schwarz Painting: जर्मनी का दो साल के बच्चे ने अपनी कमाल की पेंटिंग से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग इस बच्चे की पेंटिंग को इतना पसंद कर रहें हैं कि उसकी कुछ पेंटिंग 7000 डॉलर (5,84,064.25 रुपये) की भारी कीमत पर बेची जा रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
2-Year Old Boy Painting
Courtesy: Instagram

2-Year Old Boy Painting: दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कमी बिल्कुल भी नहीं है. नन्हें बच्चों से लेकर बड़े लोगों में टैलेंट का भरमार है. दुनिया में कुछ ऐसे छोटे बच्चे हैं जिनके हुनर देख लोग हैरान रह जाते हैं. इनकी कला को देख लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही दो साल के बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

जर्मनी का दो साल के बच्चे ने अपनी कमाल की पेंटिंग से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग इस बच्चे की पेंटिंग को इतना पसंद कर रहें हैं कि उसकी कुछ पेंटिंग 7000 डॉलर (5,84,064.25 रुपये) की भारी कीमत पर बेची जा रही हैं. "पिंट-आकार के पिकासो" के रूप में पॉपुलर बच्चे की पेंटिंग में हाथियों से लेकर घोड़े और डायनासोर को दिखाया गया है.

बच्चे का है इंस्टाग्राम पेज 

इस दो साल के बच्चे का नाम लॉरेंट श्वार्ज़ है. युवा का एक इंस्टाग्राम पेज भी है जिसे उसकी मां हैंडल करती हैं. लॉरेंट श्वार्ज़ के अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह पेंटिंग करते हुए नजर आ रहा हैं. खबर के मुताबिक, लॉरेंट के परिवार ने उसकी इस कला के बारे में फैमली हॉलीडे के दौरान पहचाना था. उस दौरान रिजॉर्ट में रुके हुए थे. तभी लॉरेंट में रंगों के प्रति एक खास आकर्षण देखा. इसलिए हमने घर आते ही उसके लिए एक छोटा स्टूडियो बनाया. तब से लॉरेंट श्वार्ज़ शानदार पेंटिंग बना रहा है और दुनिया भर में कई लोगों को आकर्षित किया है.

"रंगों की है पहचान"

लॉरेंट की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे हैरान हो गए थे कि इतनी छोटी उम्र में लॉरेंट को रंगों की इतनी पहचान है और लोग अक्सर हमारे सामने इसकी बात करते हैं जिसके वजह से यह इतना पॉपुलर हो गया है. मां ने आगे बताया, "आप पेंटिंग में जानवरों को स्पष्ट रूप से पहचान सकते हैं, जैसे हाथी जो उसके पसंदीदा जानवरों में से एक हैं, साथ ही डायनासोर और घोड़े भी. ब्राउन जैसे दबे हुए कलर उसे बिल्कुल नहीं पसंद."

मां ने बताया बच्चे का पेंटिंग रूटीन

लॉरेंट श्वार्ज़ की पेंटिंग रूटीन की बात करते हुए उनकी मां ने बताया, "यह पूरी तरह से उस पर निर्भर है कि वह कब और क्या पेंट करता है. उन्होंने बताया, "कभी-कभी उसका पेंटिंग करने का मन नहीं होता है और वह तीन या चार हफ्ते तक अपने स्टूडियो में कदम भी नहीं रखता है, लेकिन फिर अचानक उसका मन करता है कमाल की पेंटिंग बनाना शुरू कर देता है. "