menu-icon
India Daily

‘बॉलीवुड के लिए तैयार हैं आप…’, जर्मन महिला ने सोनी-सोनी गाने पर किया जबरदस्त डांस

German Woman Dancing Video Viral: बॉलीवुड गानों का जादू सिर्फ भारत तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसका एक नजारा एक जर्मन महिला पर भी देखने को मिला है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
German Woman Dances
Courtesy: Instagram

German Woman Dancing Video Viral: बॉलीवुड गानों का जादू सिर्फ भारत तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इसका एक नजारा एक जर्मन महिला पर भी देखने को मिला है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जर्मन महिला ने बॉलीवुड गाने सोनी सोनी पर गजब का डांस किया है. इससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है. उनकी एनर्जी, परफेक्ट एक्सप्रेशन और बेहतरीन डांस मूव्स ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह वीडियो कई बार देखा जा चुका है और इंटरनेट यूजर्स ने इसे काफी पसंद भी किया है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लोग का कहना है कि ये बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह पहली बार नहीं है जब विदेशी कलाकारों ने बॉलीवुड गानों में अपना हुनर ​​दिखाया हो, लेकिन इस जर्मन महिला का डांस और अंदाज कमाल का है. यहां देखें वायरल वीडियो-

हजारों लोग कर चुके हैं लाइक: 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नैना नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में दिख रही यह जर्मन महिला जो खुद को जर्मन बॉलीवुड डांसर बताया है. बॉलीवुड लवर्स और फॉरेन विअुवर्स भी उसकी प्रतिभा की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आप बहुत शालीन हैं और आपके हाव-भाव बिल्कुल सटीक हैं," जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "मूव्स, एक्सप्रेशन, जोश. आपने कमाल कर दिया, लड़की!!!" तीसरे यूजर ने लिखा, "यह महिला स्टेज के लिए तैयार है."