Girl Fight In Galgotia University: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़कियां यूनिवर्सिटी कैंपस में एक-दूसरे से बुरी तरह से लड़ती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये घटना ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़कियां आपस में बहस कर रही हैं, जिसके बाद दो लड़कियां एक-दूसरे को पीटना शुरू कर देते हैं. दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वे एक-दूसरे के बाल खींचने और थप्पड़ मारने लगती हैं. एक और लड़की बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन वह भी इस झगड़े में शामिल हो जाती है और लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगती है. इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
No-context kalesh b/w Two girls inside galgotias university noida
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 20, 2025
pic.twitter.com/jNqQtUYZxh
धीरे-धीरे लड़ाई और बढ़ जाती है जब कुछ और लड़कियां बीच-बचाव की कोशिश करती हैं, लेकिन उल्टा लड़ाई और भी भड़क जाती है. वे एक-दूसरे के बाल खींचती हैं, थप्पड़ और लात मारती हैं, जिससे पूरी स्थिति और बिगड़ जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र इस लड़ाई को देखकर मजे ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. आखिरकार, अन्य छात्र इस लड़ाई को रोकते हैं और स्थिति को कंट्रोल में लाते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोग हैरान हो गए हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि 'यह तो नेटफ्लिक्स से भी ज्यादा मजेदार था और यह मुफ्त भी था!' एक यूजर ने कहा, 'यहां छात्रों को ज्ञान और शिक्षा मिलनी चाहिए, न कि इस तरह की घटनाएं'. एक अन्य यूजर ने यह भी सवाल उठाया, 'इन लड़कियों को घर से क्या सिखाकर भेजा जाता है?'