पैरों से कुचली मूंगफली और गुड़ डालकर बना दी...., ठंड में गजक खाने वाले हो जाएं सावधान, Video देखकर ही हो जाएंगे बीमार
Viral Video: सोशल मीडिया पर गजक बनाने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर शायद ही आप दोबारा गजक खाना पसंद करें. वीडियो आने के बाद प्रशासन ने एक्सन लेते हुए फैक्ट्री सील कर दी है.
Viral Video: पंजाब के बठिंडा की एक फैक्ट्री में अवैध तरीके से गजक बनाने का काम चल रहा था. इसका वीडियो सामने आया तो प्रशासन ने इस फैक्ट्री पर ताला लगा दिया. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों प्रशासन ने इस फैक्ट्री पर ताला लगाया? इसका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मिल जाएगा. और दूसरा कारण ये था कि ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी. ये पूरा मामला गोनियाना मंडी का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गजक बनाई जा रही है. इस वायरल वीडियो को देखकर आप सर्दी के इस मौसम में कभी गजक नहीं खाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video
आज के समय में खाने-पीने के अधिकतर सामान मशीनों से बनाए जाते हैं लेकिन इस फैक्ट्री में मूंगफली को पैरों से कुचलकर उसके छिलके को निकाला जा रहा है और फिर आगे गुड़ में मिक्स करके गजक बनाया जा रहा है.
इस वीडियो को एक समाजसेवी ने शूट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया तो प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया. फैक्ट्री से मौके पर चार क्विंटल गजक से ज्यादा गजक बरामद हुआ है. प्रशासन ने सैंपल लेकर इसे भी सील कर दिया. जांच में पाया गया कि फैक्ट्री मालिक के पास गजक बनाने की फैक्ट्री से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं था. पूरी फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाई जा रही थी.
हेल्थ ऑफीसर ने बताया, "चेकिंग के दौरान पाया गया कि यहां अवैध तरीके से गजक बनाई जा रही थी. सैंपल लेकर फैक्ट्री को सली कर दिया गया है. फैक्ट्री के मालिक पर 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. एडीसी अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी."