Airlines Passenger Breaks Window: मंगलवार रात डेनवर से ह्यूस्टन जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक हंगामा मच गया. दरअसल, उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही एक यात्री बेकाबू हो गया और सामने वाली सीट पर जोर-जोर से मुक्के मारने शुरू कर दिए. इसके बाद खिड़की पर लात मारकर उसका शीशा भी तोड़ दिया. इस अजीबोगरीब हरकत से यात्रियों की बीच दहशत फैल गई. इस जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.
फ्लाइट में सफर कर रही विक्टोरिया क्लार्क नाम की एक महिला यात्री ने बताया कि एक महिला पैसेंजर ने फ्लाइट अटेंडेंट से अपनी सीट बदलने की मांग की. तभी पास बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक गुस्से में अपनी सामने वाली सीट पर घूंसे मारने शुरू कर दिए. जब महिला डरकर उठ गई, तो उस व्यक्ति ने खिड़की पर जोरदार लात मार दी, जिससे उसका अंदर का प्लेक्सीग्लास पैनल टूट गया. हालांकि, इससे विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ और फ्लाइट अपनी मंजिल की ओर बढ़ती रही.
🚨🇺🇸MID-FLIGHT CHAOS: PASSENGER RESTRAINED AFTER CRACKING PLANE WINDOW
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 7, 2025
A Frontier Airlines flight from Denver to Houston turned chaotic when a passenger began punching seats, then kicked a window, cracking its interior panel.
Passenger Victoria Clark:
"I was freaking out.… pic.twitter.com/X2Xv4LjJl1
इस हंगामे के बाद आसपास के यात्री डरकर अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. क्लार्क, जो अपनी तीन साल की बच्ची के साथ सफर कर रही थीं, उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई फ्लाइट क्रू नजर नहीं आ रहा था. फ्लाइट अटेंडेंट्स भी जैसे गायब हो गए थे.
क्लार्क ने कहा, 'कुछ देर के लिए सिर्फ मैं और वो हंगामा कर रहा आदमी ही वहां थे. मैं डर गई, मुझे घबराहट होने लगी, मैं रोने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी कि कोई हमारी मदद करो, मुझे बहुत डर लग रहा है.'
जब क्रू मेंबर्स नदारद दिखे, तो कुछ साहसी यात्रियों ने एकजुट होकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया. उसे शांत करने के लिए यात्रियों ने जूते के फीते से उसके हाथ-पैर बांध दिए. घटना के बाद फ्लाइट ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुई. हवाई अड्डे पर पुलिस पहले से तैयार थी. एक वीडियो में दिखा कि आरोपी को व्हीलचेयर में बांधकर बाहर ले जाया गया.
ह्यूस्टन पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति की पहचान को लेकर कुछ बताया नहीं है. फ्रंटियर एयरलाइंस ने उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया, लेकिन FBI ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट्स में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के मामले बढ़ रहे हैं. ज्यादातर मामलों में या तो यात्री नशे में होते हैं या मानसिक तनाव में. इस घटना ने फिर से एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.