Video: बड़े हादसे का शिकार होने से बची फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट, लैंड होते वक्त लगी आग; सभी 190 यात्री सेफ

Frontier Airlines Flight Fire: शनिवार शाम हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्रंटियर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आग लग गई. फ्रंटियर ने बताया कि सैन डिएगो से लास वेगास जा रहा विमान उतरने ही वाला था कि पायलटों को धुआं दिखाई दिया. फ्लाइट में सवार 190 यात्री और क्रू मेंबर्स के सभी मेंबर्स सुरक्षित हैं.

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
India Daily Live

Frontier Airlines Flight Fire: सैन डिएगो से लास वेगास जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में शनिवार को उस वक्त आग लग गई, जब फ्लाइट हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. लैंडिंग के दौरान फ्लाइट के अंडरकैरिज से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा गया.

सीबीएस न्यूज के अनुसार, ये घटना फ्लाइट 1326 के लैंड करते समय हुई, जिसके बाद इमरजेंसी सर्विसेज ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया. समय रहते सभी 190 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.  घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


फ्रंटियर एयरलाइंस ने पुष्टि की कि पायलटों ने लैंडिंग के समय धुआं देखा और इमरजेंसी की घोषणा की. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और सभी यात्रियों और चालक दल को एयरस्टेयर्स के माध्यम से निकाला गया. सभी यात्रियों को बस की मदद से टर्मिनल तक पहुंचाया गया.

फ्लाइट सैन डिएगो से दोपहर 1:51 बजे रवाना हुई और दोपहर 3:37 बजे लास वेगास में उतरी. हालांकि, आग को जल्दी से बुझा दिया गया था, लेकिन कारण की जांच की जा रही है. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने स्थिति का आकलन करते हुए एक अस्थायी ग्राउंड स्टॉप जारी किया.