Chin Tapak Dam Dam Dialogue: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आए दिन कई तरह की रील्स ट्रेंड करने लग जाती हैं. कुछ समय पहले इंस्टा पर विक्की कौशल की नई फिल्म बैड न्यूज का गाना 'तौबा-तौबा' ट्रेंड कर रहा था. इस गाने पर हर कोई रील्स बना रहा था. अब इंस्टाग्राम पर छोटा भीम कार्टून से जुड़ा एक डायलॉग खूब ट्रेंड कर रहा है. सभी लोग इंस्टाग्राम पर 'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर रील बना रहे हैं.
छोटा भीम के एक एपिसोड में टाकिया नाम का एक दुश्मन यह डायलॉग तब इस्तेमाल करता है जब वह जादुई क्षमताओं को यूज करने की कोशिश करता है. यह सीन छोटा भीम के सीजन 4 एपिसोड 47 को में मौजूद है. इस एपिसोड में टाकिया एक जेल में बैठे होता है और अपने दोनों हाथ ऊपर करके 'चीन टपाक डम डम' का डायलॉग बोलता है. यह डायलॉग खूब वायरल हो गया है और अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटे करके इस 'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर रील बना रहे हैं.
'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर ट्रिगर्ड इंसान और फुकरा इंसान ने रील बनाई है. इस रील में अभिषेक मल्हान अपने छोटे भाई निश्चय से सिर दबा रहे होते हैं. उन्होंने वीडियो में कैप्शन में लिखा, "बड़े भाई से सेवा करवाने का तरीका". उनके इस रील पर मिलियन में व्यूज आए हैं.
इसके अलावा कई और इंस्टा यूजर्स ने 'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर अनोखे अंदाज में रील बनाई है. इस वीडियो में खाने से प्रार्थना करने को लेकर रील बनाई है. जहां यूजर ने कैप्शन में लिखा, "लोग मुझसे खाने से पहले प्रार्थना करने की उम्मीद करते हैं लेकिन मैं 'चीन टपाक डम डम' करती हूं".
फिल्म स्त्री की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इस 'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर मजेदार रील बनाई है. इस रील में लाल रंग की साड़ी में फोटोशूट करवा रही है. उन्होंने इस रील में छोटा भीम का डायलॉग 'चीन टपाक डम डम' का यूज किया है.
Voice artist सोनल कौशल ने अपने पति के साथ रील बनाई है. बता दें, सोनल कौशल ने डोरेमोन जैसे कई कार्टून सीरियल में काम किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया के फेमस इन्फ्लुएंसर ने 'चीन टपाक डम डम' डायलॉग पर रील बनाई है.