'भाईचारा ऑन टॉप' दोस्त पर भरोसा कर अपने ऊपर चलवा दी साइकिल, फिर जो हुआ देख लोग हुए इमोशनल
दोस्ती में सबसे जरूरी होता है भरोसा और जब यह भरोसा दिखे, तो रिश्ता और भी खास बन जाता है. एक वायरल वीडियो में दो दोस्तों के बीच जबरदस्त भरोसा दिखा, जिसमें एक लड़का अपने दोस्त को साइकिल के पहिये के पास से बिना चोट पहुंचाए घुमा देता है.
Friendship Viral Video: दोस्त वह होता है, जिसके साथ आप खुद को पूरी तरह से खुला महसूस करते हैं और जिसके सामने आपको सोचने की जरूरत नहीं होती. इस रिश्ते में सबसे अहम होता है भरोसा और जब भरोसा पूरी तरह से दिखे, तो वह रिश्ता और भी खास बन जाता है. इसलिए आज हम आपको एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दो दोस्तों के बीच इतना गजब का भरोसा दिखा, कि आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में दो लड़के हैं, जो अपने भरोसे की मिसाल पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या आप भी अपने किसी दोस्त पर इतना भरोसा कर सकते हैं?
वायरल वीडियो में एक खाली कच्ची सड़क पर एक लड़का सीधे लेटा हुआ है और उसका दोस्त साइकिल चला रहा है. अब यहां पर जो खास बात है, वह यह है कि लड़का लेटा हुआ है और उसके ऊपर से साइकिल का एक पहिया निकाला जाता है. यह साइकिल का पहिया उस लड़के के शरीर के दूसरी तरफ से होकर गुजरता है और साइकिल चलाने वाला लड़का उसे बिना चोट पहुंचाए घुमा देता है. इसमें जो खास बात है, वह यह है कि इस तरह से साइकिल को घुमाने के लिए भरोसा होना बहुत जरूरी है. दोस्त के शरीर के पास से साइकिल का पहिया गुजारने की चुनौती से भरपूर इस वीडियो में दोनों के बीच का विश्वास साफ-साफ नजर आता है.
लोगों ने किया कमेंट
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'यह तो ट्रस्ट है.' तो दूसरे ने कहा- 'भाईचारा ऑन टॉप भाई.' कुछ लोग तो इसे जिंदगी भर का भरोसा मानते हुए कमेंट कर रहे हैं कि 'लंबी तो नहीं पता, लेकिन जिंदगी भर का भरोसा जरूर है.' हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे लेकर थोड़ा अलग नजरिया रखा और कहा कि 'इतना भरोसा किसी पर नहीं करते.'
क्या आप भी कर सकते हैं इतना भरोसा
इस वायरल वीडियो में जो भरोसा और भाईचारा दिखा, वह सच में शानदार था. यह वीडियो हमें यह सिखाता है कि एक सच्चा दोस्त वह है, जिस पर आप अपनी जान भी जोखिम में डाल सकते हैं, क्योंकि वह आपको कभी भी धोखा नहीं देगा. अगर आप भी अपने किसी दोस्त पर इतना भरोसा करते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए एक प्रेरणा है.