कमाल का आईडिया है! दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से बनाई नाव, टैलेंट देखकर लोग रह गए भौचक्के
Plastic Bottle Boat: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसे देखकर लोग खूब तारीफ करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से शानदार नाव बनाई है. दोस्तों ने इस नाव को बनाकर नदी से तैराकर भी देखा. इस वीडियो को सोशल यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Plastic Bottle Boat: इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि भारत के लोगों में भरपूर टैलेंट है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर टैलेंट से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इन वीडियो को देखने के बाद लोगों के पास कहने के लिए कोई शब्द ही नहीं बचते हैं. अभी सोशल मीडिया पर दोस्तों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर आप पक्का हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से बड़ी सी नाव बनाई है जिसे देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे. इस वीडियो को mr.indianhacker_30m_page नाम के यूजर ने शेयर किया है.
प्लास्टिक बोतल से बनाई नाव
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से बोट बनाई होती है और इस टेस्ट करने के लिए नदी में तैराकर देखते हैं. साथ में मिलकर दोस्त पानी नाम डालते हैं. बोट इतनी मजबूत बनी होती है कि शख्स नाव पर जोर से कूदता है फिर भी वह नहीं डूबती है. व्यक्ति नाव को पानी के बीचो-बीच ले जाने के लिए कहता है ताकि पता चल सके कि प्लास्टिक बोतल से बनी नाव नदी में इस्तेमाल करने के लिए लायक है या नहीं.
'क्या कमाल का आईडिया...'
यूजर ने प्लास्टिक बोतल से बनी नाव के कई रील शेयर की है. यूजर इस तरह के कई एक्सपेरिमेंट वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर करता रहता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स हैरान हैं और शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत शानदार". दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई क्या कमाल का आईडिया है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो सच में अच्छा है आपको वीडियो मुझे खूब पसंद आते हैं".
Also Read
- श्वेता या अभिषेक, किसे अपनी विरासत सौपेंगे अमिताभ बच्चन? 13 साल पहले ही कर दिया था ऐलान
- Georgia Shooting Case: जॉर्जिया में स्कूल में फायरिंग में 4 लोगों की मौत, 14 साल का आरोपी गिरफ्तार; ट्रंप ने संदिग्ध को बताया 'विक्षिप्त राक्षस'
- आदिवासी महिला से रेप और हत्या की कोशिश, पांच दिन बाद धू-धू कर जल रहा तेलंगाना, ऑटो-रिक्शा चालक गिरफ्तार