Plastic Bottle Boat: इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि भारत के लोगों में भरपूर टैलेंट है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर टैलेंट से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इन वीडियो को देखने के बाद लोगों के पास कहने के लिए कोई शब्द ही नहीं बचते हैं. अभी सोशल मीडिया पर दोस्तों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर आप पक्का हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से बड़ी सी नाव बनाई है जिसे देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे. इस वीडियो को mr.indianhacker_30m_page नाम के यूजर ने शेयर किया है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर प्लास्टिक बोतल से बोट बनाई होती है और इस टेस्ट करने के लिए नदी में तैराकर देखते हैं. साथ में मिलकर दोस्त पानी नाम डालते हैं. बोट इतनी मजबूत बनी होती है कि शख्स नाव पर जोर से कूदता है फिर भी वह नहीं डूबती है. व्यक्ति नाव को पानी के बीचो-बीच ले जाने के लिए कहता है ताकि पता चल सके कि प्लास्टिक बोतल से बनी नाव नदी में इस्तेमाल करने के लिए लायक है या नहीं.
यूजर ने प्लास्टिक बोतल से बनी नाव के कई रील शेयर की है. यूजर इस तरह के कई एक्सपेरिमेंट वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर करता रहता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स हैरान हैं और शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत शानदार". दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई क्या कमाल का आईडिया है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो सच में अच्छा है आपको वीडियो मुझे खूब पसंद आते हैं".