menu-icon
India Daily

दोस्तों ने दूल्हे को गिफ्ट किया नीला ड्रम, ठहाके मारकर हंसने लगी दुल्हन, वीडियो वायरल

मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद शादियों में दूल्हे को नीले रंग का ड्राम गिफ्ट करना एक ट्रेंड बन गया है. ताजा मामला यूपी के हमीरपुर का है, जहां दूल्हे के दोस्त नीले रंग का ड्राम लेकर स्टेज पर पहुंच गए और दूल्हे को वह ड्राम गिफ्ट किया. नीले रंग का ड्राम देखते ही वहां उपस्थित सभी लोगों की हंसी छूट गई. दूल्हा-दुल्हन भी नीले रंग के ड्राम को देखकर ठहाके मारकर हंसने लगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
friends gifts blue drum to bride and groom in Hamirpur goes viral

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद लड़के नीले ड्रम से खौफ खाने लगे हैं. हालात तो ये हो गए हैं कि कंपनियां नीले रंग का ड्रम बनाने से बच रही हैं. दरअसल, सौरभ की पत्नी और उसके प्रेमी ने सौरभ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट में मिलाकर नीले रंग के ड्राम में भर दिया था. तब से लेकर अब तक इस नीले ड्राम पर कई तरह के मीम्स बन चुके हैं.

ताजा मामला यूपी के हमीरपुर का है, जहां दूल्हे के दोस्त नीले रंग का ड्राम लेकर स्टेज पर पहुंच गए और दूल्हे को वह ड्राम गिफ्ट किया. नीले रंग का ड्राम देखते ही वहां उपस्थित सभी लोगों की हंसी छूट गई. दूल्हा-दुल्हन भी नीले रंग के ड्राम को देखकर ठहाके मारकर हंसने लगे.

वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मेरठ हत्याकांड के बाद शादियों में दूल्हे को नीले रंग का ड्राम गिफ्ट करना एक ट्रेंड बन गया है. यह मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हाल ही में हुई शादी का है. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.

लोगों ने जताई आपत्ति
जहां कुछ लोग इस वीडियो पर मौज ले रहे हैं वहीं कुछ  लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति जाहिर की है. लोगों का कहना है कि लोगों में गंभीर मामलों को मजाक में बदलने की एक गलत प्रवृत्ति बनती जा रही है.