menu-icon
India Daily

Viral: विदेश में ऐसे होती है जेल! Video ऐसा देखने के बाद नहीं होगा यकीन

Viral Video: जेल हर किसी को परेशान करती है कोई जेल में नहीं रहना चाहता. फ्रांस के जेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral video

Viral Video: वैसे तो अपने देश भारत में जेल की बात सुनकर ही लोगों के होश खराब होने लगते हैं. लोग जेल की परछाई से भी डरते हैं क्योंकि जेल जाना किसी को भी नहीं पसंद होता है. क्योंकि जेल के बारे में बहुत से कहानी आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं.

इसी बीच देश का बाहर फ्रांस के एक जेल का वीडियो सामने आया है. जिको देखने के बाद बहुत से लोग तो जेल जाने की ही सोच रहे हैं. 

जेल में मिल रही घर जैसी सुविधा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गोल चक्कर में कमरे बने हुए हैं. जिसके बाहर जूता रखने के साथ ही कपड़ा रखने, टीवी देखने, किचन-लौटिंग बाथरूम समेत तमाम तरह की सुविधाएं देखने को मिल रही है. इसके अलावा खाने के लिए मनपसंद डिस भी मौजूद है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोग यही सोच रहे हैं कि ऐसी जेल भारत में हो तो हर कोई जेल जाने के बारे में सोचे. 

यूजर बोले- हम सभी को ले चलो जेल

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ThebestFigen नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 5 मिलियन यूजर देख चुके है. जबकि 3 हजार यूजर लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को देखने के हर कोई हैरान नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी जेल ही भारत में भी बनानी चाहिए तभी जाकर यहां के लोग जेल में आराम से रहेंगे.