menu-icon
India Daily

'चोरी और ऊपर से सीनाजोरी..' अपने ही करतूत में फंस गई मुंबई पुलिस, चार सस्पेंड

मुंबई पुलिस की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिसपर अब लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. जिसके बाद चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल यहां एक शख्स को पुलिस ने धमकी दी और उसके जेब में जबरदस्ती ड्रग्स का पैकेट रख कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन जब जांच और सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो आलाअधिकारी सख्ते में आ गए और फिर चारों पुलिस को निलंबित कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai News
Courtesy: Social Media

मुंबई से हैरान करने वाली एक खबर आ रही है, यहां चार पुलिसकर्मी को एक साथ निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने वर्दी में ड्रग्स के हेरफेर का काम किया है. दरअसल जैसे ही इस मामले का वीडियो सामने आया तो लोगों में आक्रोश पैदा हो गया, गुस्साए लोगों ने जमकर पुलिसवालों को निलंबित करने की मांग करने लगे, जिसके बाद जांच शुरू की गई. जिसके बाद चिन्हित पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद कथित तौर पर उस व्यक्ति को ड्रग्स देने के आरोप में मुंबई के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

कैमरे में कैद हुई मुंबई पुलिसकर्मी की करतूत 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक अधिकारी ने व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले उसकी जेब में कोई वस्तु रखी. खबरों के मुताबिक शुरुआत में उस व्यक्ति पर 20 ग्राम मेफेड्रोन रखने का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वीडियो सामने आने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

घटना की गहन जांच का आश्वासन

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मोहन माने ने पुष्टि की है कि डेनियल नाम के व्यक्ति को शुरू में सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया था लेकिन जब उसके पास कुछ नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया गया. माने ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है.

पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं.  जो खार पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक सेल के सदस्य थे. मीडिया से बातचीत में संदिग्ध डेनियल ने दावा किया कि पुलिस ने उसे धमकी दी कि वे उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत झूठे मामले में फंसा देंगे.