मुंबई से हैरान करने वाली एक खबर आ रही है, यहां चार पुलिसकर्मी को एक साथ निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने वर्दी में ड्रग्स के हेरफेर का काम किया है. दरअसल जैसे ही इस मामले का वीडियो सामने आया तो लोगों में आक्रोश पैदा हो गया, गुस्साए लोगों ने जमकर पुलिसवालों को निलंबित करने की मांग करने लगे, जिसके बाद जांच शुरू की गई. जिसके बाद चिन्हित पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक अधिकारी ने व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले उसकी जेब में कोई वस्तु रखी. खबरों के मुताबिक शुरुआत में उस व्यक्ति पर 20 ग्राम मेफेड्रोन रखने का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वीडियो सामने आने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
In a shocking revelation, four officers from Mumbai's Khar Police Station have been caught on CCTV fabricating a drug case against an innocent man. #explorepage#indianews #india #explore #shocking #mumbai #mumbaikar #mumbaiscenes #khar #footage #cctvfootage #dailybloww pic.twitter.com/Ek8qs818ps
— DailyBloww (@DailyBloww) August 31, 2024
न्यूज एजेंसी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मोहन माने ने पुष्टि की है कि डेनियल नाम के व्यक्ति को शुरू में सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया था लेकिन जब उसके पास कुछ नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया गया. माने ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है.
बता दें कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. जो खार पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक सेल के सदस्य थे. मीडिया से बातचीत में संदिग्ध डेनियल ने दावा किया कि पुलिस ने उसे धमकी दी कि वे उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत झूठे मामले में फंसा देंगे.