बच्चों के लिए किंग कोबरा और मुर्गी के बीच हुआ युद्ध, Video में मां की ममता देख भर आयेगा कलेजा

Viral Video : मां की ममता और ममत्व की कहानियां और किस्से तो आपने खुब सुना होगा. साथ ही महशूस भी किया होगा. मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है अपने बच्चों के लिए क्या-क्या कर सकती है इसका सटीक उदाहरण ये वायरल हो रहा वीडियो है.

Viral Video : मां की ममता और ममत्व की कहानियां और किस्से तो आपने खुब सुना होगा. साथ ही महशूस भी किया होगा. मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है अपने बच्चों के लिए क्या-क्या कर सकती है इसका सटीक उदाहरण ये वायरल हो रहा वीडियो है. इस वीडियो को देखकर हर किसी को अपनी मां याद आ रही है. मां का ममत्व याद आ रहा है. जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चों को सांप से बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर भिड़ जाती है.

सांप और मुर्गी के बीच हुआ युद्ध

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप बड़े तेजी से मुर्गी के बच्चों को खाने के लिए जा रहा है कि तभी मुर्गी सांप को जाते देख लेती है और तुरंत ततपरात के साथ तेजी से सांप से बच्चों को बचाने के लिए आगे बढ़ने लगती है. सांप एकदम बच्चों के करीब पहुंच जाता है लेकिन फिर भी मुर्गी हार नहीं मानती है. मुर्गी सांप के लड़ते-भिड़ते धीरे-धीरे अपने सभी बच्चों को वहां से बाहर निकालने का प्रयास करने लगती है. कुछ देर में मुर्गी सफल होती है, हालांकि इस बीच में सांप कई बार मुर्गी के बच्चों पर अटैक करने की कोशिश करता है जिसको मुर्गी सफल नहीं होने देती है.

यूजर बोले- मां है दुनिया की सबसे बड़ी ताकत

इस वायरल वीडियो को एक्स पर @ashishvyas__ नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मां की ममता, मां का साया हो  तो दुनिया की कोई ताकत उसके होते हुए तुम्हे नुकसान नहीं पहुंचा सकती. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दुनिया में एक मां ही है जो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकती है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मां उस ताकत का नाम है जो जबतक जिंदा हो तबतक बच्चों का कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता.

इसे भी पढे़ं- Watch: मां-बाप दोनों अंधे, दिल्ली मेट्रो में तीन बच्चों संग मस्ती में कर रहे सफर, देखें इमोशनल Video