Viral News: आज के जमाने में लोग मॉर्डन तरीके से शादी करते हैं. लेकिन कभी-कभी लोग इतने मॉर्डन हो जाते हैं कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ जाती है. कुछ ऐसी ही बाढ़ दिल्ली के कपल ने ला दी. दरअसल, दिल्ली बेस्ड एक कपल ने अपनी इंगेजमेंट में मेहमानों के लिए स्विगी से ही खाना ऑर्डर कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दिया. इसके बाद स्विगी और एचडीएफसी बैंक ने भी भावुक पोस्ट किया.
यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इंगेजमेंट सेरेमनी में एक कपल ने मेहमानों के लिए स्विगी से ही खाना ऑर्डर कर दिया? मैंने अपने आंखों से देखा है. इसके बाद क्या सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
They ordered food online for an engagement ceremony?? Bhai I have seen everything 😭😭 pic.twitter.com/v4szxFg4pM
— Susmita (@shhuushhh_) August 4, 2024
सुस्मिता नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए स्विगी ने लिखा कि हमारे क्रेजी डील का इस्तेमाल इस कपल से अच्छा किसी ने नहीं किया होगा. शादी का खाना भी हमीं से मंगाना.
no one has used our Crazy Deals better than these guys 😭😭 shaadi ka khana bhi humse mangwa lena 🥰 https://t.co/XIo2z2TnYX
— Swiggy Food (@Swiggy) August 4, 2024
स्विगी के पोस्ट ने इस खबर में और तड़का लगाने का काम किया. वहीं, एचडीएफसी बैंक भी पीछे नहीं रहा. एचडीएफसी बैंक ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लाजवाब कैप्शन दिया.
इस पोस्ट पर एचडीएफसी बैंक भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहा. HDFC बैंक ने पोस्ट पर लिखा कि जब आप स्विगी से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके शादी के लिए ऑर्डर करेंगे तो हम 10% कैशबैक देकर आपकी खुशी में और भी खुशी जोड़ देंगे.
we'll add extra joy with 10% CashBack when you order for shaadi using Swiggy HDFC Bank Credit Card 🫣💳
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) August 5, 2024
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने पत्रकार रवीश कुमार की फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा कि डर का माहौल है.
Caterers company owner : pic.twitter.com/18s3md5fnn
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) August 4, 2024
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस खबर को देखने के बाद हर हेलवाई भाई यही कह रहे हैं कि आपने तो हमसे हमारा काम ही छीन लिया.
Halwai from their area after watching this pic.twitter.com/iU3hLyjnTI
— ⚡ R D 📖 (@therdmeme) August 4, 2024
वहीं, एक दूसरे यूजर ने अच्छे कुमार की जॉली एलएलबी की अच्छे कुमार की फोटो शेयर करते हुए लिखा - कुछ तो शरम करो जनाब कुछ तो शर्म करो.