menu-icon
India Daily

सगाई में आए मेहमानों के लिए ऑनलाइन मंगा लिया खाना, Swiggy और HDFC भी भावुक हो गए!

Viral News: सोशल मीडिया पर एक खबर ने मीम्स की बाढ़ आ गई हैं. दरअसल, दिल्ली के रहने वाले एक कपल ने हाल ही में अपनी इंगेजमेंट की. उन्होंने सगाई में आए मेहमानों के लिए ऑनलाइन खाना मंगाया. इसके लिए उन्होंने स्विगी का सहारा लिया. इसके बाद क्या एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Swiggy News
Courtesy: Social Media

Viral News: आज के जमाने में लोग मॉर्डन तरीके से शादी करते हैं. लेकिन कभी-कभी लोग इतने मॉर्डन हो जाते हैं कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ जाती है. कुछ ऐसी ही बाढ़ दिल्ली के कपल ने ला दी. दरअसल, दिल्ली बेस्ड एक कपल ने अपनी इंगेजमेंट में मेहमानों के लिए स्विगी से ही खाना ऑर्डर कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दिया. इसके बाद स्विगी और एचडीएफसी बैंक ने भी भावुक पोस्ट किया. 

यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इंगेजमेंट सेरेमनी में एक कपल ने मेहमानों के लिए स्विगी से ही खाना ऑर्डर कर दिया? मैंने अपने आंखों से देखा है. इसके बाद क्या सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

स्विगी ने कहा- शादी का खाना भी हमीं से मंगाना

सुस्मिता नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए स्विगी ने लिखा कि हमारे क्रेजी डील का इस्तेमाल इस कपल से अच्छा किसी ने नहीं किया होगा. शादी का खाना भी हमीं से मंगाना. 

स्विगी के पोस्ट ने इस खबर में और तड़का लगाने का काम किया. वहीं, एचडीएफसी बैंक भी पीछे नहीं रहा. एचडीएफसी बैंक ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लाजवाब कैप्शन दिया. 

HDFC बोला - हम देंगे 10 फीसदी की छूट

इस पोस्ट पर एचडीएफसी बैंक भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहा. HDFC बैंक ने पोस्ट पर लिखा कि जब आप स्विगी से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके शादी के लिए ऑर्डर करेंगे तो हम 10% कैशबैक देकर आपकी खुशी में और भी खुशी जोड़ देंगे. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने ले ली मौज

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने पत्रकार रवीश कुमार की फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा कि डर का माहौल है. 

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस खबर को देखने के बाद हर हेलवाई भाई यही कह रहे हैं कि आपने तो हमसे हमारा काम ही छीन लिया. 

वहीं, एक दूसरे यूजर ने अच्छे कुमार की जॉली एलएलबी की अच्छे कुमार की फोटो शेयर करते हुए लिखा - कुछ तो शरम करो जनाब कुछ तो शर्म करो.