menu-icon
India Daily

बैंक से 1 पैसा निकालने के लिए लगाया चेक, बस इतनी सी बात पर हुई जेल, अब शख्स को देने होंगे 5000 डॉलर!

Viral News: अमेरिका के एक शख्स को पुलिस ने सिर्फ इसलिए हिरासत में ले लिया क्योंकि उसने एक पैसा (एक सेंट) निकालने के लिए बैंक में चेक लगा दिया था. जब बैंक वालों ने पैसा देने से मना कर दिया, तो शख्स ने सख्त लहजे का इस्तेमाल किया. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया. फिलहाल, शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
florida man robbery case
Courtesy: Social Media

Viral News: अमेरिका के एक शख्स ने बैंक से 1 सेंट निकालने की कोशिश की, जिसके बाद उसे डकैती के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स की पहचान 41 साल के माइकल फ्लेमिंग के तौर पर हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लेमिंग ने बैंक कर्मचारी को 1 सेंट (1 पैसा) निकालने के लिए पर्ची दी. जब कैशियर ने पर्ची देखा तो उसने रकम देने से इनकार कर दिया. फिर फ्लेमिंग ने धमकी भरे लहजे में कैशियर से कहा कि तो आप चाहते हैं कि मैं आपको किसी दूसरी दुनिया (स्वर्ग) के बारे में बताऊं? इस धमकी के बाद कैशियर डर गया औऱ उसने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी.

फ्लोरिडा का फ्लेमिंग आखिरकार बैंक से एक सेंट निकालने के प्रयास में विफल हो गया, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने न सिर्फ उसे गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उस पर डकैती का गंभीर आरोप भी लगा दिया. गिरफ्तारी हलफनामे के अनुसार, 41 साल का फ्लेमिंग शनिवार को दोपहर 2 बजे से ठीक पहले सेंट्रल फ्लोरिडा के चेस बैंक में गया और 1 सेंट के लिए चेक केसाथ पर्ची लेकर कैशियर के पास पहुंच गया.

फ्लेमिंग के व्यवहार से डरा कैशियर

​​फॉक्स 35 ऑरलैंडो के अनुसार, एक सेंट निकालने के लिए चेक और पर्ची देखकर कैशियर ने फ्लेमिंग से कहा कि आप ये रकम नहीं निकाल सकते हैं, इसके बाद फ्लेमिंग ने अजीब व्यवहार किया, जिसके बाद कैशियर डर गया. गिरफ्तारी रिपोर्ट के अनुसार, माइकल फ्लेमिंग ने बैंक कैशियर से कहा कि तो आप चाहते हैं कि मैं आपको दूसरे तरीके से समझाऊं?

संभावित हिंसा के डर से बैंक कैशियर ने पुलिस को बुलाया. जब पुलिस पहुंची, तो माइकल फ्लेमिंग बैंक के अंदर था. गिरफ्तारी हलफनामे में कहा गया है कि उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उसे डिटेंशन सेंटर ले जाया गया. यहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

फॉक्स 35 ऑरलैंडो के अनुसार, हालांकि गिरफ्तारी रिपोर्ट में फ्लेमिंग औऱ बैंक कैशियर के साथ बातचीत की पूरी डिटेल नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनके पास ये मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि माइकल फ्लेमिंग ने फ्लोरिडा के डकैती कानूनों का उल्लंघन किया है. कहा जा रहा है कि 5,000 डॉलर के बांड पर उसे छोड़ा जाएगा.