71 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ FIR दर्ज, ईद के दिन डीएम ऑफिस की पार्किंग में अदा की थी नमाज-Video

महिला पर अवैध रूप से प्रवेश करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उसे 'मानसिक रूप से अस्थिर' बताने के बाद उसे रिहा कर दिया गया.

Imran Khan claims
social media

Hamirpur Viral Video: हमीरपुर में ईद के मौके पर एक अजीब घटना घटी है. जिलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में एक महिला ने नमाज अदा की और फिर कार्यालय के खंभों को गले लगाया. यह घटना तब हुई जब महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच से गुजरी और बिना किसी रुकावट के नमाज पढ़ने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, ईद के दिन एक महिला अचानक जिलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में पहुंची गई. वहां उसने नमाज अदा की और कार्यालय के खंभों को गले भी लगाया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. इसके बाद महिला चुपचाप वहां से चली गई.

वायरल वीडियो

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर डाल दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद, लोगों ने इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया, जबकि अन्य ने इसे महिला की व्यक्तिगत आस्था का मामला माना.

'मानसिक रूप से अस्थिर...'

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने कार्रवाई की और महिला को घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में महिला को उसके परिवार के सदस्यों द्वारा 'मानसिक रूप से अस्थिर' होने का दावा करते हुए रिहा कर दिया गया.

 

India Daily