Telangana Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई नया वीडियो वायरल होता रहता हैं. कभी किसी वीडियो में दो लोग के बीच का प्रेम झलकता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसमें कुछ लोग आपस में भिड़ते नजर आते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीएसआरटीसी बस से वायरल हो रहे वीडियो में महिला यात्रियों के बीच हिंसक झड़प नजर आ रही है. यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि एक महिला हाथ में जूता उठा लेती है. वहीं आसपास मौजूद लोग दोनों को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक तीन महिलाएं हकीमपेट डिपो से बोलराम स्टॉप तक जाने वाली आरटीसी बस में चढ़ीं थी. इसी दौरान तीनों महिलाएं बस में सीट के लिए झगड़ने लगीं. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोग भी परेशान हो जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर और बस में सवार अन्य यात्रियों झगड़े को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बीच-बचाव के दौरान एक महिला अपने हाथों में जूता उठा लेती है और दूसरी महिला यात्री पर हमला करती है. हालांकि इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बोलराम थाने में मामला दर्ज कर लिया है. तीनों महिलाओं के झगड़े के कारण अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. झगड़े के कारण बस भी देर हो गई.
బస్సులో సీటు కోసం బూట్లతో కొట్టుకున్న మహిళలు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) March 16, 2025
హైదరాబాద్ - హకీమ్ పేట డిపోకి చెందిన ఆర్టీసి బస్సులో.. బొల్లారం స్టాప్ వద్ద ఎక్కి బస్సులో సీట్ కోసం కొట్టుకున్న ముగ్గురు మహిళలు
బొల్లారం పోలీస్ స్టేషన్లో కేసు నమోదు చేసిన పోలీసులు pic.twitter.com/NXmtKd0tIo
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने इस झगड़े का मजाक बनाते हुए 'महालक्ष्मी' लिखा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हम किसी कम नहीं. वहीं एक और यूजर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते इसे महिलाओं का WWE मुकाबला बताया. हालांकि महिलाओं के मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में वानापर्थी जिले के किला गणपुरम बस स्टैंड पर मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें दो महिलाओं ने झाडूं और डंडे का इस्तेमाल किया था.