menu-icon
India Daily

रेत में फंस गई फरारी तो बैलों ने खींचकर निकाला बाहर, वीडियो देख हंसी छूट जाएगी

वायरल वीडियो में एक फेरारी कैलिफोर्निया रोडस्टर मुंबई के बीच पर फंसी हुई नजर आ रही है. विडंबना यह है कि एक बैलगाड़ी ने इस लग्जरी कार को रेत से खींच कर बाहर निकाला.

auth-image
Edited By: Garima Singh
viral video
Courtesy: x

watch video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल है. वायरल वीडियो में एक फेरारी कैलिफोर्निया रोडस्टर मुंबई के बीच पर फंसी हुई नजर आ रही है. विडंबना यह है कि एक बैलगाड़ी ने इस लग्जरी कार को रेत से खींच कर बाहर निकाला. हालांकि यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन यह घटना वास्तव में सुंदर रेवदंडा बीच पर हुई थी और घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

अपनी गति और लग्जरी के लिए दुनिया भर में मशहूर फेरारी कैलिफोर्निया रोडस्टर रायगढ़ के रेवदंडा बीच की रेत में फंस गई. जिसे एक बैलगाड़ी खींचती हुई नजर आई. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया कौतुहल का विषय बन गया.

रेवदंडा में वास्तव में क्या हुआ था?

हाल ही में यह दुर्घटना तब हुई जब मुंबई से आए दो पर्यटक अपनी फेरारी कैलिफोर्निया कार से सुबह की सैर के लिए रेवदंडा बीच पर गए. जैसे ही वे रेत पर उतरे, कार अचानक फंस गई. कई प्रयासों और कार को धक्का देने के बावजूद वह नहीं निकली. तभी एक स्थानीय बैलगाड़ी चालक वहां से गुजर रहा था.  

बैलगाड़ी चालक से मांगी मदद 

मदद के लिए बेताब फेरारी के मालिक ने बैलगाड़ी चालक से मदद मांगी. स्थानीय इलाके से परिचित होने के कारण वह बिना किसी हिचकिचाहट के सहमत हो गया. फिर क्या था फेरारी को रस्सी से बांधकर बैलगाड़ी से बांध दिया गया. बैलों की ताकत से लग्जरी कार को आसानी से रेत से बाहर निकाला लिया गया. , जिसे देखकर दवहां मौजूद भीड़ हैरान रह गई.