Prabhas: साउथ के मेगा स्टार प्रभास की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. लड़कियां तो जैसे प्रभास पर अपनी जान छिड़कती हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से आपको हमारी बातों पर पूरी तरह से यकीन हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह वायरल साल 2019 का है. इस वीडियो में प्रभास को लेकर उनकी एक फीमेल फैन की दीवानगी देखते ही बनती है. प्रभास को देखकर उनकी यह फीमेल फैन इस कदर पागल हुई कि उसने उनके गाल पर थप्पड़ मार दिया.
यह वीडियो 2019 का है. प्रभास को एयरपोर्ट पर देखकर उनकी एक फीमेल फैन उनसे मिलने आती है. प्रभास को देखते ही वह मुस्कुराने लगती है. इसके बाद वह प्रभास के साथ फोटो खिंचाती है. सुपरस्टार के साथ फोटो खिंचाने के बाद वह खुशी के मारे उछलने लगती है और अंत में प्रभास के गाल पर हल्के से थप्पड़ मारकर चली जाती है.
हालांकि उस महिला ने एक्साइटमेंट में आकर प्रभास को थप्पड़ मारा था लेकिन उसकी यह हरकत देखकर वहां खड़े लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
प्रभास के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सालार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें प्रभास का लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Tejas Teaser: 'तेजस' का शानदार टीजर हुआ आउट, फाइटर पायलट के रूप में कंगना को देख यूजर्स बोले- अंगार है..