छोटे बच्चों का बीमार होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन बीमारी से तंग आकर उसको मार देना ऐसी खबर ना तो आपने सुनी होगी ना देखी होगी लेकिन ऐसी ही एक बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाली खबर पाकिस्तान से आ रही है. यहां महज 15 दिन की बच्ची को पिता ने जिंदा दफना दिया क्योंकि वह जन्म से ही बीमार थी. पिता की ऐसी आमदनी नहीं थी कि वो बेटी का इजाल करा सके, इसलिए उसने इतना क्रूर कदम उठाया.
ये खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के थारूशाह से है. जहां एक तैयब नाम के पिता ने आर्थिक तंगी के कारण 15 दिन की नवजात बेटी को बोरी में बांध कर जिंदा मिट्टी में दफना दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह बच्ची जन्म से ही हमेशा बीमार रहती थी और पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह उसका इलाज करा सके. इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया.
पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक आरोपी तैयब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस को उसने बताया कि जब उसकी बेटी मां के पेट में थी तब से उसकी मां बीमार रहती थी और जब बच्ची जन्म ली तब भी वह बीमार रहती थी. हालांकि उसकी आमदनी ऐसी नहीं थी कि वो हमेशा बच्ची का इलाज करा सके. बार-बार हो रही ज्यादा खर्चे से तंग आकर पिता ने जिंदा बच्ची को बोरी में बांध कर मिट्टी खोदकर उसे दफना दिया.
पुलिस से पूछताछ में आरोपी पिता ने वो जगह बताई जहां उसने बच्ची को दफनाया था. फिर पुलिस की टीम टीम ने उस जगह की खुदाई कर बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोर्ट निर्देश देती है तो बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल कर आगे की जांच में जुट गई है.