खेत में घुसे ऊंट का पैर काट डाला, बेजुबान के आंसू देख दिल भर आएगा
Pakistan News: खेत में जानवर न घुस जाएं इसलिए लोग अलग-अलग तरीकों से बाड़बंदी करते हैं. भारत में भी बहुत सारे किसान छुट्टा जानवरों और जंगली पशुओं से परेशान रहते हैं लेकिन ऐसी हैवानियत शायद ही कहीं देखी जाती है. अब पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. यहां खेत में घुसे एक ऊंट का पैर ही काट दिया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जबकि सबको पता है कि खेत के मालिक ने ही ऊंट के पैर काटे.
जानवरों पर अत्याचार की घटनाएं किसी एक देश में सीमित नहीं हैं. कहीं कुत्तों को मारा जाता है तो कहीं चूहों पर टेस्ट किए जाते हैं. खेत को नुकसान पहुंचाने वाले जानवर अक्सर अत्याचार झेलते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों पाकिस्तान में सामने आया है. स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खेत में ऊंट से गुस्साए एक शख्स ने ऊंट का पैर ही काट डाला. इस ऊंट के कटे पैर और उसके दर्द को देखकर हर किसी की आंखें भर आईं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर इंसानियत, हैवानियत से बदतर क्यों है?
जंग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ऊंट पर अत्याचार करने वाले रसूखदार शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मीडिया ने बताया कि सांघर के मंढ जमराव इलाके में एक एक ऊंट एक रईसजादे की खेती वाली जमीन में घुस गया था. उस शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ऊंट को पकड़ लिया. बात यहीं तक नहीं रुकी. उसने ऊंट पर एक धारदार हथियार से हमला किया और इस हमले में ऊंट का पार काट गया.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया केस
अपने ऊंट की ये हालत देखने के बाद उसका मालिक सोमर भान कटा हुआ पैर लेकर प्रेस क्लब पहुंचा. उसने विरोध जताते हुए कहा कि एक शख्स ने उसकी जमीन से गुजरने की वजह से बेजुबान ऊंट का पैर काटकर पूरी तरह से अलग कर दिया. सोमर भान के विरोध के बाद मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने भी दबाव खत्म करने के लिए रसूखदार शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने कहा कि अगर ऊंट की उदास आवाज आपके जमीर को झकझोरने के लिए काफी नहीं है तो समझ लीजिए कि आपका जमीर मर चुका है. इस शख्स ने आगे लिखा, 'धिक्कार है उस पर जिसने खेत में खाने की तलाश में निकले ऊंट का पैर का डाला'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्रूर शख्स ने असहाय ऊंट के पैर काट दिए, अल्लाह उन लोगों को सजा देता है जो जालिम के अन्याय पर चुप रहते हैं. वक्त के जालिमों ने इस बेचारे ऊंट के पैर काट दिए हैं, उन पर खुदा का अजाब उतरेगा लेकिन अपनी चुप्पी याद रखें.'