सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, कैसे फेक कॉल कर मासूम लोगों को ठगा जा रहा है, यह वीडियो इसकी बानगी है. वायरल वीडियो एक फर्जी पुलिसकर्मी और एक शख्स के बीच हुई बातचीत का है. एक फर्जी पुलिसकर्मी एक शख्स को फोन करता है और उससे कहता है, 'अपने मोबाइल फोन पर जो तुम घिनौना काम करते हो, उसका वीडियो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट होगी जिसे दुनिया देखेगी और इस पर तुम्हारी फोटो लगाई जाएगी.'
दरअसल, वह शख्स से फोन पर पॉर्न वीडियो देखने को लेकर उसे डरा रहा होता है. फर्जी पुलिसवाले की बात सुनकर युवक डर जाता है और कहता है. नहीं सर ऐसा कुछ न कहना. इसके बाद वह कहता है कि 'मुझे क्या करना होगा?' इस पर फर्जी पुलिसवाला कहता है, 'तुम कुछ न करो तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज कर रहा हूं और तुम्हारे घर क्राइम ब्रांच की एक गाड़ी भेज रहा हूं.' क्राइम ब्रांच का नाम सुनते ही शख्स की हवाइयां उड़ जाती हैं और वह पुलिसवाले के सामने गिड़गिड़ाने लगता है.
Scam-Call Kalesh pic.twitter.com/3w8erKlpA1
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 11, 2024
जब फर्जी पुलिसिए को अंदाजा हो जाता है कि शख्स अब पूरी तरह से उसके काबू में आ चुका है तो वह उससे कहता है, 'सीडीआर से तुम्हारे फोन का सारा डाटा निकाल लिया गया है और तुम जो फोन पर घिनौनी करतूत करते हो अब तुम्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता है.'
इस पर शख्स कहता है नहीं..नहीं. ऐसा मत करिए, मुझे माफ कर दीजिए आगे से ऐसा नहीं होगा. इस पर फर्जी पुलिसवाला कहता है ठीक है. तुम्हारे फोन का सारा डाटा डिलीट करवा रहा हूं लेकिन डिलीट करने में जो भी चार्ज लगेगा वो तुम्हें अदा करना पड़ेगा. शख्स फर्जी पुलिसवाले की बातों में आ जाता है और रकम अदा करने पर राजी हो जाता है.
अगला नंबर आपका
फर्जी फोन कॉल के जरिए हर दिन इस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसी ही फर्जी कॉल कल को आपके फोन पर भी आ सकती है इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें.