menu-icon
India Daily

'बेटा, दुनिया की कोई ताकत तुम्हें अब...' मोबाइल पर पोर्न देखने वाला युवक लगा गिड़गिड़ाने...फिर आया कहानी में ट्विस्ट, देखें हैरान कर देने वाला Video

फेक कॉल के जरिए मासूम लोगों के साथ ठगी के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा वीडियो देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस वीडियो को देखकर आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि अगर आप सतर्क नहीं हुए तो अगल नंबर आपका हो सकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Fake policeman cheated a person by giving fear of arrest for watching porn video viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, कैसे फेक कॉल कर मासूम लोगों को ठगा जा रहा है, यह वीडियो इसकी बानगी है. वायरल वीडियो एक फर्जी पुलिसकर्मी और एक शख्स के बीच हुई बातचीत का है. एक फर्जी पुलिसकर्मी एक शख्स को फोन करता है और उससे कहता है, 'अपने मोबाइल फोन पर जो तुम घिनौना काम करते हो, उसका वीडियो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट होगी जिसे दुनिया देखेगी और इस पर तुम्हारी फोटो लगाई जाएगी.'

दरअसल, वह शख्स से फोन पर पॉर्न वीडियो देखने को लेकर उसे डरा रहा होता है. फर्जी पुलिसवाले की बात सुनकर युवक डर जाता है और कहता है. नहीं सर ऐसा कुछ न कहना. इसके बाद वह कहता है कि 'मुझे क्या करना होगा?' इस पर फर्जी पुलिसवाला कहता है, 'तुम कुछ न करो तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज कर रहा हूं और तुम्हारे घर क्राइम ब्रांच की एक गाड़ी भेज रहा हूं.' क्राइम ब्रांच का नाम सुनते ही शख्स की हवाइयां उड़ जाती हैं और वह पुलिसवाले के सामने गिड़गिड़ाने लगता है. 

जब फर्जी पुलिसिए को अंदाजा हो जाता है कि शख्स अब पूरी तरह से उसके काबू में आ चुका है तो वह उससे कहता है, 'सीडीआर से तुम्हारे फोन का सारा डाटा निकाल लिया गया है और तुम जो फोन पर घिनौनी करतूत करते हो अब तुम्हें जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता है.'

इस पर शख्स कहता है नहीं..नहीं. ऐसा मत करिए, मुझे माफ कर दीजिए आगे से ऐसा नहीं होगा. इस पर फर्जी पुलिसवाला कहता है ठीक है. तुम्हारे फोन का सारा डाटा डिलीट करवा रहा हूं लेकिन डिलीट करने में जो भी चार्ज लगेगा वो तुम्हें अदा करना पड़ेगा. शख्स फर्जी पुलिसवाले की बातों में आ जाता है और रकम अदा करने पर राजी हो जाता है.

अगला नंबर आपका
फर्जी फोन कॉल के जरिए हर दिन इस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसी ही फर्जी कॉल कल को आपके फोन पर भी आ सकती है इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें.