menu-icon
India Daily

Fact Check: क्या डीजल से बना दिया था पराठा? अब सामने आ गई सच्चाई 

Diesel Paratha Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया कि डीजल में पराठा तला जा रहा है. अब इसकी सच्चाई भी सामने आ गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर सामने आ जाता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि एक ढाबे पर खाने वाले तेल के बजाय डीजल में ही पराठा तला जा रहा है. डीजल में पराठे तलने का वीडियो आने के बाद लोग डर भी गए कि आखिर यह कितना हानिकारक और जानलेवा हो सकता है. अब इस वीडियो और डीजल में तेल बनाने की सच्चाई सामने आ गई है. खुद ढाबे के मालिक ने सामने आकर बताया है कि 'डीजल पराठा' की असलियत क्या है और ऐसा किया भी जा रहा है या नहीं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आटे को बेलने के बाद तवे पर डाला जाता है. ऊपर से गाढ़ा सा तेल डाला जाता है जो डीजल जैसा नजर आता है. इसी के चलते ब्लॉगर ने इसे 'डीजल पराठा' का नाम ही दे दिया. वीडियो वायरल हो गया तो तरह-तरह के सवाल उठने लगे. अब न्यूज एजेंसी एएनआई के सामने इस ढाबे के मालिक ने जवाब दिया है और डीजल पराठे की सारी सच्चाई सामने रख दी है.

क्या है डीजल पराठा की सच्चाई?

इस ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने कहा है, 'न तो हम ऐसा कोई डीजल पराठा बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसा कुछ परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने मजाक के लिए ऐसा वीडियो बनाया था. ये तो कॉमन सेंस की बात है कि कोई भी डीजल में बने पराठे को न तो खाएगा और न ही कोई ऐसे बनाएगा. मझे पता ही नहीं था कि यह वीडियो वायरल हो गया है. मुझे तो इसके बारे में कल ही पता चला.'

चन्नी सिंह ने आगे कहा, 'इस मामले में सामने आए ब्लॉगर ने वीडियो डिलीट कर दिया है और लोगों से माफी मांगी है. उसने सिर्फ एक टाइटल दिया था. हम सिर्फ खाने वाले तेल का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को हाइजीनिक खाना ही परोसते हैं. हम यहां से लंगर में भी सप्लाई करते हैं, हम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते हैं. हम अच्छा खाना देते हैं और आगे भी अच्छा खाना ही देते रहेंगे.'